22 DECSUNDAY2024 10:46:29 PM
Nari

सौतेली बेटी ने फिर उड़ाई रुपाली गांगुली की धज्जियां , बोली- पापा की पत्नी की वजह से मैं ट्रामा में हूं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 09 Nov, 2024 10:21 AM
सौतेली बेटी ने फिर उड़ाई रुपाली गांगुली की धज्जियां , बोली- पापा की पत्नी की वजह से मैं ट्रामा में हूं

नारी डेस्क: रील लाइफ में हमेशा समस्याओं से घिरी  रहने वाली अनुपमा की असल जिंदगी पर कुछ खास ठीक नहीं है। भले ही रुपाली गांगुली की मुस्कान से कभी हमें नजर नहीं आया लेकिन उनके सौतेली बेटी की बातें बहुत कुछ बयां कर रही हैं। ईशा आए दिन अपने पिता की दूसरी पत्नी पर आरोप लगा रही हैं, हाल ही में उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया है।

PunjabKesari
फेमस टीवी शो 'अनुपमा' से पॉपुलर हुई रुपाली गांगुली पिछले कुछ समय से खबरों में बनी हुई है। उनकी सौतेली बेटी ने उनकी  धज्जियां उड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ईशा का आराेप है कि उनकी जिंदगी में रुपाली गांगुली के आने के बाद सब कुछ तहस- नहस हो गया। उनका कहना है कि उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की है और वह मां-बाप के तलाक की वजह से ट्रामा में हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से मैं ना खा पा रही हूं, ना सो पाती हूं। हमें पिता का कभी प्यार नहीं मिला। 

PunjabKesari
दरअसल रुपाली गांगुली ने 2012 में बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से शादी की थी। अश्विन की पहले दो शादियां हो चुकी थीं। उनकी दूसरी शादी से ईशा नाम की एक बेटी हुई थी, जो अपने पिता और उनकी पत्नी से बेहद नाराज हैं। उन्हाेंने एक इंटरव्यू में कहा- रुपाली और मेरे पिता का रिश्ता सिर्फ एक प्यार नहीं था, बल्कि एक ऑब्सेशन था। जब आप किसी शादीशुदा आदमी से जुड़ते हो, तो आपको यह समझना चाहिए कि वह किसी और की जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन रुपाली ने जो किया, वह किसी रिश्ते का आदर्श नहीं था।  उसका बिहेवियर बिल्कुल सही नहीं था। एक औरत को इस तरह गिरते हुए देखना बहुत दुखद था।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा वर्मा ने साल 2020 में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने वायरल कर दिया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से ईशा लाइमलाइट में आ गई। वह कहती हैं कि- मैं अपने दम पर सच सामने लाने की कोशिश कर रही हूं,  पोस्ट वायरल होने के बाद न तो रुपाली और अश्विनी ने मुझे अप्रोच करने की कोशिश की है। ईशा का कहना है कि रुपाली ने उनके पिता यानी अश्विन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करके उनका परिवार खराब किया है।

PunjabKesari

बता दें कि ईशा वर्मा की मां सपना और अश्विन के. वर्मा ने साल 1997 में शादी की थी, लेकिन वह दोनों साल 2008 में अलग हो गए। सपना ने दोनों बेटियाें की अकेली ही परवरिश की है। ईशा की मां से अलग होने के बाद अश्विन के.वर्मा ने साल 2013 में रुपाली गांगुली से शादी की थी। अब रुपाली और अश्विन का एक बेटा है, जिसका नाम रुद्राक्ष है। 
 

Related News