सर्दियां बस दस्तक देने ही वाली हैं। इस दौरान त्वचा तो ड्राई हो ही जाती है, साथ में होंठ भी फटते हैं। कई बार तो इनसे खून भी निकल आता है। वहीं बाजार से मिलने वाले मॉइश्चराइज और लिप- बाम इस समस्या को और बढ़ा देते हैं। होंठों की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए इन पर केमिकल की जगह नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा और ज्यादा असरदार भी। आइए आपको बताते हैं घर पर नेचुरल तरीके से लिप बाम बनाने का तरीका, जिससे होंठ गुलाब, हाइड्रेट और नर्म रहेंगे। आइए आपको बताते हैं गुलाब की पंखुडियां से लिप बाम बनाने का तरीका....
लिप बाम बनाने की सामग्री
-8 से 10 पीस -गुलाब की पंखुड़ियां
-विटामिन ई कैप्सूल- दो पीस
-कच्चा दूध एक चम्मच
-एलोवेरा जेल एक से दो चम्मच
लिप बाम बनाने की विधि
- लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर ग्राइंडर में पीस लें।
- पंखुड़ियों की पेस्ट को एक अलग कटोरी में निकाल लें।
- अब इस पेस्ट में थोड़ा सा कच्चा दूध, विटामिन ई कैप्सूल का जेल और एलोवेरा जेल को मिला दें।
- जब इन सभी चीजों का मिश्रण अच्छे से स्मूद हहो जाए तो पेस्ट को एक कंटेनर में डालें, हो गया आपका लिपबाम तैयार।
- इसे एक एयरटाइट कंटेनर में बंद करके फ्रीज में स्टोर करें। 3 से 4 घंटे फ्रिजर में स्टोर करने के बाद लिप बाम का इस्तेमाल करें।
क्या है फायदे
- नेचुरल लिपबाम के इस्तेमाल से लिप अंदर से hydrate होंगे।
- होठों को मुलायम बनाने में मदद मिलेगी।
- सूरज की हानिकारक किरणों से होठों को बचाने में मदद मिलेगी।
- काले पड़े होंठो को गुलाबी रंगत देने में मददगार है।