लैक्मे फैशन वीक का ग्रैंड फिनाले हर बार की तरह इस बार भी यादगार और रंगीन रहा। इस बार महिला फैशन डिजाइनर्स का कुछ ज्यादा ही बोलबाला देखने को मिला। रीना ढाका, शाहीन मन्नान, जाजा अबोर, दिशा, पाटिल, अन्नु क्रिएशन, अनुश्री रेड्डी, रितिका मनचंदानी, अर्पिता मेहता, नम्रता जोशीपुरा, मोनिशा ने अपने बेहतरीन कलेक्शन पेश किये ।
एफडीसीआई के साथ पार्टनरशिप में लैक्मे फैशन वीक में रीना ढाका और सायशा ने भी अपनी क्रिएटिव एनरजेटिक स्टाइल को Present किया। रीना ढाका फैशन की दुनिया में सालों से जड़ी हुई है, ऐसे में उनके कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फैशन इंडस्ट्री में उनका दबदबा कायम है।
रीना ढाका का ने लैक्मे फैशन वीक के आखिरी दिन अपने कलेक्शन "डार्क रोमांटिकतावाद" को शोकेस किया जो प्रकृति और फूलों से प्रेरित था। इस कलेक्शन में tailored jackets, fitted basque और लंबी और सर्कल स्कर्ट को पेश किया गया था।
सायशा का कलेक्शन, "इंटरटवाइंड" लकड़ी की नक्काशी की कश्मीरी विशेषता में प्रेरणा पाता है। उनके कलेक्शन में नीली नदियों और झीलों से लेकर पहाड़ों तक हर रंग कश्मीर के सुंदर परिदृश्य से प्रेरित था। सायशा ने चमड़ा, शिफॉन, जॉर्जेट और जेकक्वार्ड सहित ब्रांड के ट्रेडमार्क कपड़े को अपने कलेक्शन में शो केस किया।
इस शो में भारत के कुछ सबसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनर शामिल होते हैं और वे अपनी कलेक्शन के लिए भारतीय रंगों, टेक्सचर्स, पट्टों, सिल्क, चमकदार तारों, बुनाई और कटाई के अनुसार डिजाइन करते हैं। लक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड सेलिब्रिटी, मॉडल और सोशलाइट्स भी शामिल होते हैं जो डिजाइनर के आउटफिट को रैंप पर उतरते हैं।
वहीं रीना ढाका की बात करें तो आज उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है। बड़ी से बड़ी हस्तियों इनके डिजाइन किए हुए आउटफिट कैरी कर चुकी हैं। रीना के कलेक्शन को वुलेन क्लाथ, शिर टाउजर, स्ट्रेच जर्सी और स्पाइडर वेब मोटिफ्स के नाम से जाना जाता है