23 DECMONDAY2024 11:08:01 PM
Nari

ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी जिंदगी तनिष्क के एड जैसी, मुझे अली की फैमिली से बहुत प्यार मिला

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 19 Oct, 2020 04:29 PM
ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी जिंदगी तनिष्क के एड जैसी, मुझे अली की फैमिली से बहुत प्यार मिला

इन दिनों तनिष्क एड को लेकर लोगों का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ है। इस विज्ञापन को लोगों ने लव जिहाद का मुद्दा करार दिया। हालांकि इस एड को हटाया जा चुका है लेकिन लोग अभी भी इस मुद्दे पर लगातार बहस कर रहे हैं। इस पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी राय रखी। कुछ स्टार्स को तो यह एड बहुत पसंद आई लेकिन कुछ ने इस का जमकर विरोध किया। वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को तो अपनी लाइफ ही इस एड की तरह लगती है। 

PunjabKesari

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि उनकी  लाइफ पूरी इस एड की तरह हैं। एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान वह कहती हैं ,' मेरी तो जिंदगी ही उस एड के जैसी है। मुझे अली के परिवार वालों से काफी प्यार मिला है। उसे भी हमारी फेमिली से काफी प्यार मिला है। मुझे तो इस बात का दुख होता है जिन्हें दूसरों की शादी के फैसले से तकलीफ होने लगी है।'

PunjabKesari

अपने रिश्ते की बात को लेकर ऋचा कहती हैं,' हम बहुत मुश्किल से ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर पाते हैं लेकिन हम एक दूसरे के साथ जितना भी समय बीताते हैं वह अच्छा ही होता है। ' अब भई ऋचा ने बिना किसी का नाम लिए यह बता दिया कि प्यार में कभी भी कोई धर्म नहीं होता है। 

Related News