05 JANSUNDAY2025 6:13:43 PM
Nari

होममेड स्क्रब जो एक बार में ही निकाल देगा सारे ब्लैक हेड्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Jun, 2020 08:17 PM
होममेड स्क्रब जो एक बार में ही निकाल देगा सारे ब्लैक हेड्स

चेहरे पर धूल, मिट्टी जम जाने से बहुत सी स्किन प्रॉबल्म्स का सामना करना पड़ता है। उनमें से ही एक है ब्लैकहेड्स की समस्या। यह मुख्य रूप से छोटे-छोटे काले रंग के दाने होते है जो नाक के आसपास और ठुड्डी पर होते है। ऐसे नें यह चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने का काम करते है। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे पर पड़े जिद्दी ब्लैक हेड्स से परेशान है तो इसे साफ करने के लिए आप होममेड स्क्रब लगा सकती है। यह स्क्रब चेहरे के जिद्दी ब्लैक हेड्स कोमलता से निकालने के साथ स्किन से जुड़ी और भी कई समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। साथ ही पूरी तरह से नेचुरल चीजों से तैयार होने से इसे यूज करने से कोई साइड-इफैक्ट्स होने का खतरा भी नहीं होगा। आइए जानते है इस होममेड ब्लैक हेड्स स्क्रब को बनाने का तरीका...

blackheads,Nari

सामग्री

ओटमिल्स- ¼ कप
बेकिंग सोड़ा- 1 छोटा चम्मच 
नींबू का रस- 1 चम्मच

विधि

. सबसे पहले ओटमील को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
. अब इसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
. बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाने से इसमें से साधारण तौर पर बुलबुले निकल सकते है। 
. आपका होममेड स्क्रब बनकर तैयार है।

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले चेहरे पर लगा मेकअप रिमूव कर लें।
. फिर 2-3 मिनट तक चेहरे को भाप दें। इससे स्किन पोर्स को खुलने में मदद मिलती है।
. अब चेहरे को थोड़ा गीला कर स्क्रब लगाएं।
. इसे 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते हुए सर्कुलर मोशन में लगाएं।
. नाक और चिन पर सबसे ज्यादा ब्लैक हेड्स होते हैं। ऐसे में उस जगह पर ज्यादा अच्छे से स्क्रबिंग करें।
. 1-2 मिनट तक स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे को धोकर सुखा लें। 
. इसके बाद चेहरे पर नमी बरकरार रखने के लिए कोई सीरम या मॉइस्चराइज़र लगाएं।

lemon,nari

कैसे हैं फायदेमंद?

- ओटमिल्स स्किन पोर्स को गहराई से साफ कर चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है। पिंपल्स, ब्लैक हेड्स को कोमलता से दूर करता है। 

- बेकिंग सोडा स्किन पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ कर नए स्किन सेल्स दिलाने में मदद करता है। स्किन मुलायम, क्लीन और ग्लोइंग नजर आती है। 

- विटामिन- सी से भरपूर नींबू स्किन की गंदगी को गहराई से साफ कर सुंदर, मुलायम और ग्लोइंग त्वचा दिलाता है। यह स्किन की डीप क्लीनिंग कर नैचुरल निखार दिलाने में मदद करता है। यह स्किन से जुड़ी समस्याओं दाग-धब्बे, ब्लैक हेड्स, झाइयों व झुर्रियों से राहत दिलाता है। 

blackheads,nari

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News