03 JANFRIDAY2025 10:27:38 AM
Nari

नोटबंदी 2.0! RBI ने किया ऐलान, इस दिन से 2000 के नोट नहीं होगी वैलिड करेंसी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 20 May, 2023 10:01 AM
नोटबंदी 2.0! RBI ने किया ऐलान, इस दिन से 2000 के नोट नहीं होगी वैलिड करेंसी

2016 में हुई नोटबंदी तो आप सब को याद होगी ही, जब 500 और 1000 रुपये के नोटों के चलन को बंद कर दिया गया था। इसके साढ़े 6 साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने दो हजार के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया है। बैंक का कहना है कि उन्होंने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये बड़ा फैसला लिया है। हालांकि ये नोट फिलहाल के लिए तो वैध रहेंगे। आरबीआई ने यह भी बताया कि यह नोट 30 सितंबर तक बैंकों में वापस लिए जा सकेंगे। इसकी प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी....

PunjabKesari

ये हैं 2000 के नोट को लेकर अपडेट

एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे। अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें। इससे पहले आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। यानी 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंकों में जाकर 2000 के बदल पाएंगे। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएंगी।

बैंक में नोट बदलने के लिए स्पेशल विंडो

RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक बैंकों में 2000 के नोट बदलने अलग स्पेशल विंडो होंगे, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल पाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक फिलहाल सर्कुलेशन में 3.62 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट हैं। अब देखना ये है कि कितने नोट बैंक में वापस आते हैं।

PunjabKesari

2000 के नोट बंद करने के पीछे मकसद

बीजेपी के सांसद और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का कहना है कि 2000 के नोट बड़े-बड़े लोगों ने जमाकर रखें हैं। सामान्य लोगों के पास ये नोट नहीं है। अमेरिका- ब्रिटेन जैसे देशों में बड़े नोटों का प्रचलन नहीं है। भारत भी वही अपना रहा है। इस कदम के बाद जो भी ब्लैक मनी मार्केट में है, वो बाहर आ जाएगा। टेटर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए फैसला लिया गया है।
 

Related News