23 DECMONDAY2024 3:31:55 AM
Nari

ड्रग्स मुद्दा उठाने पर रवि किशन को मिल रही धमकी! बोले- देश के लिए 2-5 गोली खा लेंगे

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Sep, 2020 02:25 PM
ड्रग्स मुद्दा उठाने पर रवि किशन को मिल रही धमकी! बोले- देश के लिए 2-5 गोली खा लेंगे

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों से ज्यादा चर्चा ड्रग्स मुद्दे पर हो रही है। इस मामले में इंडस्ट्री अब दो गुटों में बंट गई है। एक तरफ जहां स्टार्स ड्रग मामले से पर्दा उठाना चाहते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ स्टार्स बॉलीवुड पर लगे इल्जामों से खुश नहीं है। वहीं इस मुद्दे को रवि किशन ने भी उठाया था। जिसके बाद उन्हें एक तरफ जहां स्टार्स की नाराजगी झेलनी पड़ी थी तो वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि ड्रग मुद्दा उठाने के बाद रवि किशन को धमकियां मिल रही हैं।

PunjabKesari

देश के लिए गोलियां खा लेंगे : रवि किशन  

दरअसल हाल ही में रवि किशन ने न्यूज एंजेसी से बात करते हुए धमकियों के सवाल पर अपना जवाब दिया। रवि किशन ने कहा,' हम वक्त पर बताएंगे। देश के बच्चों के भविष्य के लिए, अपने भारत के लिए, फिल्म इंडस्ट्री के बच्चों के लिए, युवाओं के लिए हमने आवाज उठाई है। उसमें हमने ये नहीं सोचा कि मुझे कोई जान से मार देगा। अगर कोई मार भी देता है तो देश के बच्चों के भविष्य के लिए अगर दो-पांच गोली भी खा लेंगे तो कोई चिंता नहीं है।'

ड्रग्स मामले पर ये बोले थे रवि किशन 

आपको बता दें कि रवि किशन ने सांसद में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कह था ,' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।' 

रवि किशन पर भड़कीं थी जया बच्चन

PunjabKesari

रवि किशन के इस बयान के बाद जया बच्चन भी उनपर भड़कीं थीं और उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा था कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। 

Related News