22 DECSUNDAY2024 10:48:38 PM
Nari

ड्रग्स मामले पर फिर भड़कीं रवीना, बोलीं- अधिकारियों के आशीर्वाद के बिना सप्लाई नहीं हो सकती

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Sep, 2020 05:20 PM
ड्रग्स मामले पर फिर भड़कीं रवीना, बोलीं- अधिकारियों के आशीर्वाद के बिना सप्लाई नहीं हो सकती

सुशांत सिंह राजपूत केस नया मोड़ लेता जा रहा है। ड्रग चैट सामने आने के बाद फिलहाल रिया तो जेल की हवा खा रही है लेकिन उनके बाद इस मामले में बहुत से सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है। इस केस में अभी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा से पूछताछ हो रही है। लगातार स्टार्स के नाम आने से रवीना टंडन बेहद खफा है। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने इन सब बातों से नाराजगी और अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा,' लोकल अथॉरिटी के आशीर्वाद के बिना कोई भी ड्रग सप्लाई नहीं हो सकता। वो कई बड़ी मछलियां हैं जो बिना सवाल किए बह गईं। अगर जर्नलिस्ट, स्टिंग के जरिए सप्लायर्स तक पहुंच सकते हैं तो ये अथॉरिटीज क्यों नहीं उन्हें पकड़ सकते। सेलेब्स सॉफ्ट टार्गेट हो सकते हैं।'

रवीना ने आगे ट्वीट किया और लिखा ,'सप्लायर्स कॉलेज, स्कूलों, पब, रेस्तरां के बाहर घूमते रहते हैं। ड्रग सिंडिकेट में काफी ताकतवर अधिकारी लोग शामिल होते हैं जो रिश्वत लेकर आंखें मूंद लेते हैं और युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने देते हैं। यहीं से इसे जड़ से उखाड़िए। यहीं मत रुक जाइए बल्कि पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग का ऐलान कर दीजिए।'

इससे पहले भी बोली थीं रवीना

आपको बता दें कि रवीना ने कुछ दिनों पहले भी ट्वीट कर लिखा था, ‘समय आ गया है सफाई करने का। बहुत शुक्रिया। युवा और आने वाले युवाओं को मदद मिलेगी। यहां से शुरू करें, पक्का, और फिर सभी सेक्टर्स की जांच करें। इसे जड़ से उखाड़कर खत्म कर दें। यूजर्स, डीलर्स और सप्लायर्स सभी को सजा दें। उन बड़े लोगों को भी सबक सिखाएं जो आंखे बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।’ 

Related News