22 DECSUNDAY2024 8:59:53 PM
Nari

रश्मि देसाई ने अरहान संग अपने रिश्ते का खोला राज, कहा- अगर सलमान नहीं होते तो...

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 20 Feb, 2021 06:31 PM
रश्मि देसाई ने अरहान संग अपने रिश्ते का खोला राज, कहा- अगर सलमान नहीं होते तो...

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। रश्मि ने पहली शादी नंदिश संधू से की थी जोकि टूट गई और फिर एक्टर अरहान खान से प्यार किया जिनसे भी उन्हें धोखा ही मिला। हाल में ही रश्मि ने अपनी शादी और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की। 

एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहती है कि, 'पहली बार शादी टूटने पर में मैं बुरी तरह से टूट गई थी। मैं बहुत जल्दी शामिल हो गई थी और मैंने लाइफ का इतना बड़ा फैसला काफी जल्दी ले लिया था। अगर दो लोग एक साथ रिलेशनशिप में रहते हैं, जबकि उनकी आपस में बिल्कुल बनती नहीं है, तो इससे उनकी ग्रोथ रुक जाती है और दोनों ही करियर में नीचे गिर जाते हैं। मैं अपनी शादी से काफी रिस्पेक्टफुली बाहर निकली हूं।'

PunjabKesari

अरहान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'दूसरी बार मुझे रिलेशनशिप एडमिट करने में काफी टाइम लगा। लेकिन अब पीछे देख कर लगता है कि मैं काफी लकी हूं कि सब कुछ पब्लिकली एक्सपोज हो गया। जब आप अच्छे होते हैं, तो आपके साथ अच्छा ही होता है। वो काफी मुश्किल वक्त था, क्योंकि मैं सोचती थी कि मैं अब आगे क्या करूंगी। जो एक सपोर्ट सिस्टम के खत्म हो जाने पर सोचना आम सी बात है। उस दौरान इंसान को कुछ पता नहीं होता, आपके फ़्यूचर प्लान जमीन पर आ जाते हैं। मुझे एहसास हुआ कि मैं एक ऐसी जगह पर हूं जहां पर लोग आपको फायदे की नजर से देखते हैं। लेकिन अच्छी बात ये थी कि मैंने किसी के बारे में कोई बुरी बात नहीं कही। जो मेरे अंदर भड़ास थी, वो भड़ास मैंने नहीं निकाली।'

PunjabKesari

रश्मि ने सलमान खान का भी शुक्रिया किया कि अरहान की सच्चाई उन्होंने उनके सामने लाई। आगे रश्मि देसाई कहती हैं, 'अगर सलमान खान सर और मेरे दोस्त नहीं होते, तो मैं उससे भी बुरी स्थिति में होती। काफी लोगों के मेरे बारे में जजमेंट थे और मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं है। सलमान सर एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। जो भी उन्होंने किया, वो मेरे लिए किया। जो भी मेरे कुछ दोस्त हैं, उन्होंने ये सब मेरे लिए किया। सलमान सर दिल के राजा आदमी हैं। उनको जो सही लगता है वो करते हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि रश्मि बिग बॉस 13 में दिखी थी। इस शो में उनके ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान भी बतौर कंटेस्टेट पहुंचे थे। सलमान ने सबके सामने अरहान का सच लाया था। दरअसल, सलमान ने रश्मि को अरहान की पहली शादी और बच्चे के बारे में बताया था। इस बारे में रश्मि नहीं जानती थी। रश्मि के मुताबिक, अब वो अच्छे हालातों में हैं और सिंगल ही काफी खुश हैं।

Related News