22 DECSUNDAY2024 7:46:46 PM
Nari

उम्र को लेकर यूजर्स ने रश्मि देसाई को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा- तू है कौन बे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Aug, 2020 06:10 PM
उम्र को लेकर यूजर्स ने रश्मि देसाई को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने कहा- तू है कौन बे

साइबर बुलिंग के मामले सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रहे हैं। बाॅलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के स्टार्स साइबर बुलिंग का शिकार हो चुके हैं। इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एक पोस्ट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रश्मि देसाई ने उनकी जमकर क्लास लगाई। 

PunjabKesari

रश्मि ने ट्रोलर्स के किए कमेंट का स्क्रीनशाॅट शेयर किया है। इसके साथ ही रश्मि देसाई ने लिखा, 'तू है कौन बे?? क्या ये विचार आपके अपनी मां, बहनों, प्रेमिका या किसी महिला के लिए हैं? यह आपके माता-पिता या आपके आसपास के लोग आपको सिखा रहे हैं या यह आपका अपना गंदा दिमाग है? वास्तव में यह देखकर बुरा लगता है कि आप जैसे लोग लिखना जानते हैं, लेकिन यह नहीं जानते हैं कि क्या लिखना है, मुझे इतने छोटे गंदे दिमाग वाले लड़कों पर दया आती है।'

PunjabKesari

रश्मि देसाई ने आगे लिखा, 'इन दिनों नेगेटिविटी और नफरत को चुनना काफी आसान है, लेकिन एक स्टार बनना इतना आसान नहीं है और जब प्यार फैलाने की बात आती है, तो लोगों को यह मुश्किल लग रहा है। जब आपने अपने इंस्टा हैंडल का नाम #Love और #star रखा है। जो शर्म की बात है।'

PunjabKesari

Related News