11 JANSATURDAY2025 11:17:10 PM
Nari

राखी सावंत के अंदर छुपा एमबीबीएस डॉक्टर! बीमारियों से बचने के लिए बताए घरेलु नुस्खे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Dec, 2020 11:33 AM
राखी सावंत के अंदर छुपा एमबीबीएस डॉक्टर! बीमारियों से बचने के लिए बताए घरेलु नुस्खे

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में इस बार लोगों को राखी सावंत का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। राखी सावंत दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है। आए दिन राखी की जिंदगी से जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले राखी के पति रितेश दुनिया के सामने आए थे। वहीं अब राखी सावंत ने दर्शकों को अपने एक छुपे हुए टेलैंट से रूबरू करवाया है। इसके साथ ही राखी ने बीमारियों से बचने के लिए कई नुस्खे भी बताएं हैं।

राखी ने खुद को बताया एमबीबीएस 

बीते एपिसोड में देखा गया कि राखी खुद को एमबीबीएस कहती हैं। राखी बोलती हैं कि उन्होंने कैनेडा से एमबीबीएस किया है। तभी राहुल मजाकिया अंदाज में एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछते हैं। जिसका जवाब देते हुए राखी कहती हैं, 'मैं बाद में बताऊंगी।' फिर वह बाहर जाकर रुबीना और अभिनव से एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछकर राहुल और अली को बताती हैं।

PunjabKesari

बीमारियों से बचने के लिए बताए नुस्खे

अली गोनी और राहुल वैद्य को बीमारियों का इलाज बताते हुए राखी कहती हैं, 'हमारे अंदर 8 तरह के एसिड होते हैं। आलू खाने से पेट के एसिड के कीड़े मरने लगते हैं।' जिसके बाद राहुल वैद्द कहते हैं कि आलू ज्यादा खाने चाहिए सुबह, शाम, दिन, रात। राखी फिर कहती हैं, 'इससे हार्ट के ब्लोकेज भी खुल जाते हैं।' 

PunjabKesari

शेयर किया वीडियो

इस एपिसोड का वीडिया कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बिग बाॅस में एंट्री लेंगे राखी के पति

गौरतलब है कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि राखी सावंत के पति रितेश जल्द ही बिग बाॅस के घर में एंट्री करने वाले हैं। इसके पीछे की वजह राखी और राहुल महाजन के बीच हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। रितेश ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में  कहा था, 'बिग बाॅस 14 के मेकर्स से मैंने बात की है। मैं शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में जाना चाहता हूं। पहले मुझे वो क्रिसमस के मौके पर घर में भेज रहे थे लेकिन बिजी होने के कारण मैं जा नहीं सका। अब मैंने अपने सारे काम खत्म कर लिए हैं। उम्मीद है कि इस हफ्ते के आखिर में मेरी बिग बाॅस के घर में एंट्री हो जाएगी। बिग बाॅस के घर में जाते ही राहुल महाजन मेरा पहला टारगेट होगा।'

Related News