बरसाती मौसम में दस्तक दे दी है ऐसे में इस मौसम से अपने आप को बचाने के लिए रेनकोट और छाते बहुत जरुरी है। बड़े लोग तो कोई भी छाता या फिर रेनकोट ले लेते हैं लेकिन छोटे बच्चे रेनकोट लेते समय कई तरह के नखरे दिखाते हैं। ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे रेनकोट दिखाते हैं जो आपके बच्चे आसानी से पहन भी लेंगे। तो चलिए डालते हैं बेबी रेनकोटस पर एक नजर...
इस तरह का रेनकोट आपके बच्चे के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसमें उनके कान भी ढके रहेंगे और वह बारिश से पूरी तरह बच पाएंगे।
फ्रॉक स्टाइल रेनकोट आप अपनी बेटी को लिए चूज कर सकती हैं। यह रेनकोट बच्चे को बारिश से बचाने के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देंगे।
कैट स्टाइल रेनकोट आप बच्चों के लिए खरीद सकती हैं। इस स्टाइल के रेनकोट बच्चे आसानी से कैरी भी कर लेंगे और उन्हें एक स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
वॉटरप्रूफ रेनकोट बच्चों को लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। भारी बारिश में इस तरह के रेनकोट बच्चे को पानी से बचाएंगे।
आप अपने साथ मैच करते हुए रेनकोट बच्चे के लिए खरीद कर ला सकती हैं। मैचिंग रेनकोट में आप बच्चों के साथ ट्विनिंग कर सकती हैं।
यूनिकॉर्न शेप रेनकोट आपके बच्चे खुश होकर पहन लेंगे। खासकर इस तरह के रेनकोट में बच्चे अपना लुक और भी अच्छे से कंप्लीट कर पाएंगे।
हुड्डी स्टाइल रेनकोट आप अपने बच्चों के लिए खरीद सकते हैं। मैचिंग फुटवियर दिलवाकर आप बच्चे को और भी आसानी से रेनकोट पहनने के लिए मना सकते हैं।
छाते के साथ मैचिंग रेनकोट बच्चे को पूरी कूल वाइब्स देंगे। ऐसे में आप उन्हें इस तरह के रेनकोट पहनाकर बारिश के गंदे मौसम से आसानी से बचा सकते हैं।