23 DECMONDAY2024 12:39:46 AM
Nari

शादी से पहले राधिका मर्चेंट ने गर्ल गैंग के साथ की खूब मस्ती,  ब्राइडल शावर की PHOTOS हुई वायरल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Apr, 2024 11:27 AM
शादी से पहले राधिका मर्चेंट ने गर्ल गैंग के साथ की खूब मस्ती,  ब्राइडल शावर की PHOTOS हुई वायरल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट  का प्री-वेडिंग इवेंट तो सभी को याद होगा कि इस दौरान खूब धमाल जो देखने को मिला था। 2 से 3 दिन चले इस  इवेंट में सेलेब्स का तांता लगा रहा, हर तरफ इसकी तस्वीरें और वीडियो छाई रही। अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने अपनी शादी से पहले एक और सेलिब्रेशन किया। इस बार उन्होंने गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती की, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari
दरसअल  जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम परब्राइड टू बी  राधिका के ब्राइडल शावर की तस्वीरें शेयर की हैं। इस ब्राइडल शावर का थीम पिंक था। जान्हवी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें में पार्टी में शामिल सभी लड़कियां पिंक कलर के सैटिन नाइट सूट में नजर आईं। उन्होंने राधिका मर्चेंट द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरीज में रिपोस्ट किया है। 

PunjabKesari

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जान्हवी ने कैप्शन दिया- 'ब्लेस्ड विद द बेस्ट.'। दूसरी तस्वीर में सभी  ब्राइड्समेड्स पिंक नाइट सूट में पोज दे रही हैं, इस दौरान राधिका दिखाई नहीं दी। सभी ने सिर पर क्राउन भी पहना है। इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि  ब्राइडल शावर में गर्ल गैंग ने किस कदर मस्ती की है। 

PunjabKesari

याद हो कि  1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में सितारों का मेला लगा था। राधिका और अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट में  देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया. इसमें बिल गेट्स, मार्क ज़करबर्ग, इवांका ट्रम्प शामिल थे। इस दौरान रिहाना और एकॉन जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरा माहौल ही बना दिया था। अब बस लोगों को इंतजार है इस कपल की शादी का। 

Related News