लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। आदेश के अनुसार चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा तक के सारे सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। ये आदेश 14 जनवरी तक के लिए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस दौरान स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। वहीं 9 से 12 कक्षा तक के स्टूडेंस की स्कूल टाइमिंग 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक की होगी।
बढ़ती ठंड को देखकर सरकार ने लिया फैसला
गौरतलब है कि बीते दिनों बढ़ती सर्दी के बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेंटरों में छुटि्टयों का ऐलान किया था। पंजाब में जबरदस्त ठंड और शीतलहर के प्रकोप के कारण आंगनबाड़ी सैंटरों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था।
बता दें इससे पहले 1 जनवरी से बच्चों के स्कूल के समय को लेकर बदलाव किया था। स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था। लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने बच्चों के हित में ये फैसला लिया है।