22 DECSUNDAY2024 10:23:08 PM
Nari

Bollywood Couple: अक्षय की दरियादिली पर पत्नी ट्विंकल का प्राउड ट्वीट

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 04 Apr, 2020 12:06 PM
Bollywood Couple: अक्षय की दरियादिली पर पत्नी ट्विंकल का प्राउड ट्वीट

कोरोना वायरस की लड़ाई में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए है। उनके फैंस तो इस बात से खुश ही है। वहीं उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना भी उनपर काफी प्राउड महसूस कर रही है। भई गर्व महसूस होना भी चाहिए क्योंकि कोई एक्टर अपने से ज्यादा दूसरों के लिए काम अगर आता है तो वो है अक्षय कुमार।  वो हर बार लोगों की मदद करते आए है। इस बार ट्विंकल ने भी उनके लिए एक प्राउड ट्वीट शेयर किया है। 

ट्विंकल ने लिखा-मुझे इस आदमी पर बहुत गर्व महसूस  होता है जब मैंने इनसे पूछा कि क्या इतनी राशि दान देने के लिए आप तैयार हो क्योंकि हमें और भी चीजें देखनी है तब उन्होंने कहा-'मेरे पास कुछ भी नहीं था जब मैंने शुरुआत की थी और अब जब मैं इस स्थिति में हूं, तो मैं कुछ भी करने से कैसे पीछे रह सकता हूं। मैं उन लोगों के लिए कर सकता हूं जिनके पास कुछ नहीं है। '

Related News