08 SEPSUNDAY2024 7:33:04 PM
Nari

बॉडी शेमिंग का ताना सुन टूट गई प्रियंका चोपड़ा, बोली- मैं पति निक के सामने खूब रोई

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Mar, 2023 11:04 AM
बॉडी शेमिंग का ताना सुन टूट गई प्रियंका चोपड़ा, बोली- मैं पति निक के सामने खूब रोई

एक्टर, प्रोड्यूसर और बिज़नेसवुमन, प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जो सफलता हासिल की है वो आसान नहीं है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हे भी कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा। इतना फेम हासिल करने के बावजूद भी देसी गर्ल को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। प्रियंका का आरोप है कि  एक स्टाइलिस्ट ने उन्हें यह कहकर अपमानित किया कि वह 'सैंपल-साइज' नहीं थी।

PunjabKesari
दरअसल प्रियंका इन दिनों सीरीज Citadel को लेकर चर्चा में हैं, इस दौरान वह कई मुद्दे पर खुलकर बात करती दिखाई दे रही है। साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि किस तरह उन्हें बॉडी शेम किया गया और यह सब पति निक जोनस और परिवार को बताकर वह रो पड़ी थी। साउथ वेस्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'वह कभी भी नमूना नहीं थीं और बॉडी शेमिंग को लेकर परेशान जरूर थीं, लेकिन कभी भी सैंपल साइज नहीं थीं और अब इस मामले को लेकर मैंने रोना बंद कर दिया है।' 

PunjabKesari
देसी गर्ल ने अपनी इंटरव्यू में कहा-  'कल किसी ने मुझसे कहा कि मैं सैंपल साइज की नहीं हूं। बहुत सारी ऐसी बातें कही गईं जो खराब थीं। मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने इस बारे में अपनी फैमिली और पति निक जोनस को बताया। मैं रोने लगी। मुझे इस बात का दुख हुआ कि मैं सैंपल साइज की नहीं हूं और यही समस्या है। हम में से बहुत से लोग हैं जो सैंपल साइज के नहीं हैं।' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि पूरे करियर में उन्हें खूब कमेंट्स और ताने सुनने को मिले। पहले भी उन्हें कभी रंग तो कभी बॉडी टाइप के लिए बातें सुनाई गईं।

PunjabKesari
प्रियंका चोपड़ा के इस बयान पर उनके एक्स स्टाइलिश लॉ रोच ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा- मैंने उनको लेकर यह बात गलत तरीके से नहीं कही थीं, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया, हालांकि अब मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इसी वजह से मुझे बाहर किया गया है। रोच ने आगे कहा- 'मैं प्रियंका चोपड़ा की काफी प्रशंसा करता हूं और उनसे बेहद प्यार करता हूं।' 

Related News