03 NOVSUNDAY2024 1:01:16 AM
Nari

करोड़ों में निलाम हुई प्रिंसेस डायना की कार , Ford Escort के लिए लगी  उंची बोली

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Aug, 2022 02:15 PM
करोड़ों में निलाम हुई प्रिंसेस डायना की कार , Ford Escort के लिए लगी  उंची बोली

ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू राजकुमारी डायना को मरने के बाद भी लोगाें का प्यार मिल रहा है। तभी तो मौत के 25 साल बाद भी उनकी पसंदीदा कार की नीलामी हो गई है।  1980 के दशक में राजकुमारी डायना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली Ford Escort कार को ब्रिटिश नागरिक ने 6,50,000 पौंड डॉलर में खरीदा है,  जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार तकरीबन 6 करोड़ रुपये के बराबर है।

PunjabKesari

Ford Escort RS Turbo मॉडल को 1985 से 1988 तक डायना चलाया करती थी। इसकी नीलामी ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन रेसिंग सर्किट में की गई। पहले अंदाजा लगाया गया था कि यह कार 100,000 पाउंड में बिक सकती है। बताया जा रहा है कि बिक्री बंद होने से पहले इस कार के लिए बेहद ऊंची बोली लगी। आखिर में यूके के  खरीदार ने बड़ी बोली लगाकर  इसे अपने नाम कर लिया।
PunjabKesari


बता दें कि RS Turbo Series को आमतौर पर सफेद रंग में बनाया जाता था लेकिन शाही परिवार के लिए इसे काले रंग में तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि फोर्ड एस्कॉर्ट को लगभग 40,000 किलोमीटर चलाया गया था। बताया जाता है कि  कार का इस्तेमाल राजकुमारी द्वारा आकस्मिक सैर के लिए किया जाता था। अकसर उन्हें इस कार में बच्चों को घुमाते हुए भी देखा जाता था। 

PunjabKesari
 यूं तो डायना के एक से बढ़कर एक रॉयल और लग्ज़री कारों की मालकिन थी लेकिन उन्हें फोर्ड की इस छोटी कार में ही सफर करना पसंद था। ऐसा भी कहा जाता है कि फोर्ड ने इस गाड़ी में सुरक्षा के लिए कई अन्य चीजों को भी जोड़ा जैसे कि सुरक्षा अधिकारी के लिए दूसरा रियरव्यू मिरर। उस दौर में ब्रिटेन के ख़ास शहरों में IRA आतंकी अभियान चरम पर थें। ऐसे में डायना के लिए एक ब्लैक आरएस टर्बो तैयार की गई थी। 

PunjabKesari

ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू रहीं राजकुमारी डायना 31 अगस्त 1997 को एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी।  डायना की मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हिला दिया था। मौत के इतने सालों बाद भी लोग उनसी जुड़ी यादों को संजोए बैठे हैं। 

Related News