27 APRSATURDAY2024 6:18:09 PM
Nari

प्रीमैच्योर शिशु में भी हो सकती है बीमारियां, रखें खास ख्याल

  • Updated: 02 Nov, 2017 05:59 PM
प्रीमैच्योर शिशु में भी हो सकती है बीमारियां, रखें खास ख्याल

कई बार प्रैग्नेंसी में किसी तरह की समस्या आने के कारण शिशु का जन्म समय से पहले हो जाता है। समय से पहले जन्‍म लेने वाले शिशुओं को कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इसलिए समय से पहले जन्म लेने वालें शिशुओं का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। वर्ना अापके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।
 

कारण
महिलाओं की कम उम्र, डायबिटिज या उच्च रक्तचाप के कारण बच्चा समय से पहले हो जाता है। इसके अलावा प्रैग्नेंसी में किसी तरह की समस्यां के कारण भी बच्चों का जन्म समय से पहले हो जाता है।
 

हो सकती है बीमारियां
डाक्टरों के मुताबिक समय से पहले जन्म लेने वालें बच्चों में दिमागी और शारीरिक समस्याएं हो सकती है। ऐसे शिशुओं को दिमागी लकवा यानी सेरीब्रल पाल्सी, सीखने में कठिनाई और सांस संबंधी बीमारियां होने का डर रहता है।
 

इस तरह रखें ख्याल
-
समय से पहले होने वालें बच्चें की डाइट में हरी सब्जियों को जरीर शामिल करें।
-बच्चे के डॉक्टर से उसके खान-पान की पूरी जानकारी लें।
-उनकी छोटी से छोटी आदतों का ध्यान रखें।
-प्रैग्नेंसी के समय अपने डायबीडिज और उच्च रक्तचाप की जांच करवाए।
-प्रैग्नेंसी के समय किसी तरह की समस्या न होने देने के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन करें।
 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News