18 FEBTUESDAY2025 1:43:49 AM
Nari

प्रेमानंद जी ने  अनिरुद्धाचार्य को दी सोच समझकर बोलने की सलाह, बोले-  हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2025 03:53 PM
प्रेमानंद जी ने  अनिरुद्धाचार्य को दी सोच समझकर बोलने की सलाह, बोले-  हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं

नारी डेस्क: प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी की भला कौन नहीं जानता। कथा से ज्यादा तो वह अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। यह वही बाबा है जिन्होंने बिग बॉस 18 में जाने से इंकार किया फिर उसी शो में मेहमान बनकर पहुंच गए। इन दिनों वह  वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।

 

दरअसल हाल ही में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज को निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें कुछ बातें सोच-समझकर बोलने की सलाह दी। महाराज जी ने कथावाचक से कहा- अगर किसी प्रशन का उत्तर न आए तो जरूरी नहीं कि हम सवाल का जवाब दें।

PunjabKesari

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति के मस्तक पर भगवान का वास होना चाहिए, जो सच्चे अध्यात्म की ओर संकेत करता है।  उन्होने कहा कि  अगर आपको धर्म क्षेत्र में बने रहना है तो आपको अपने पैरों के बल खड़े रहना होगा और परिपक्व रहना होगा। यश बढ़ने में वर्षों लगते हैं लेकिन धूमिल होने में दो मिनट लगते हैं. दो मिनट में सब चोपट हो जाता है, इसीलिए भगवान ने जो आपको यश दिया है उसका निर्वाह कीजिए और संयम से रहिए।

PunjabKesari

प्रेमानंद जी महाराज ने यह भी कहा कि कहीं भी और कभी भी जो भगवान ने दिया है उससे अधिक नहीं मांगना. कोई आपको कभी जीवन में गिरा नहीं सकता है। प्रेमानंद महाराज ने अंत में अपनी बात दोहरते हुए कहा कि ये सूत्र समझ लो, जानकारी के आधार पर ही प्रश्‍न का उत्तर दो। उसी प्रश्न का उत्तर दो जिसको जानने का अधिकारी प्रश्न करने वाला हो। 

Related News