23 DECMONDAY2024 4:05:11 PM
Nari

Death Anniversary: मां को याद कर भावुक हुए प्रतीक बब्बर, शेयर की इमोशनल पोस्ट

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 13 Dec, 2020 04:49 PM
Death Anniversary: मां को याद कर भावुक हुए प्रतीक बब्बर, शेयर की इमोशनल पोस्ट

मां की जगह जिंदगी में कोई भी नहीं ले सकता है। मां के होने से जिंदगी खूबसूरत होती है। वह अपने बच्चों को हमेशा बुरे समय से बचाती है और अपने सीने से लगा कर रखती है। और अगर मां न हो तो जिंदगी अधूरी हो जाती है। हाल ही में एक्टर प्रतीक बब्बर भी अपनी मां को याद कर एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं। दरअसल आज यानि 13 दिसंबर को स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर बेटे प्रतीक को एक बार फिर मां की याद आ गई और उन्होंने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़ आपकी बी आंखें नम हो जाएंगी। 

प्रतीक ने शेयर की इमोशनल पोस्ट 

PunjabKesari

प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम पर मां की एक तस्वीर शेयर की है और उसके साथ कैप्शन में लिखा ,' 34 साल पहले आज ही के दिन मेरी मां हमें छोड़कर चली गईं थीं। कई सालों से मैंने उन्हें इमेजिन कर अपने दिल और दिमाग में उनकी एक परफेक्ट तस्वीर बनाने की कोशिश की है। अब हम एक बहुत ही स्पेशल जगह पर पहुंच गए हैं। एक बहुत ही कीमती जगह।'

अब वह एक परफेक्ट मां हैं...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

अपनी पोस्ट में प्रतीक ने आगे लिखा ,' अब वह एक परफेक्ट मां हैं, एक परफेक्ट महिला, एक परफेक्ट रोल मॉडल, हर छोटे बच्चे की प्यारी मां। एक ऐसी परफेक्ट मां जिसके बारे में हर छोटा बच्चा सोचता है और उनके जैसा बनना चाहता है। ऐसी मां जो कभी आपको अकेला नहीं छोड़ती। हमेशा आखिरी समय तक आपके साथ रहती है। हर साल वह मेरे साथ जवान होती जा रही हैं।'

प्रतीक ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा,' अब वह 65 साल की हो गईं हैं। वह हमेशा मेरे साथ जीती रहेंगी। मेरे अंदर हमेशा अनंत समय तक और उससे भी आगे। मेरी सुंदर मां, मेरी रानी मां, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण। मेरी सुपरस्टार, लीजेंड। रेस्ट इन, लव इन, पॉवर इन पैराडाइज।'

PunjabKesari

आपको बता दें कि महज 31 साल की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया था। इतना ही नहीं प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद ही स्मिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

Related News