05 JANSUNDAY2025 9:40:05 PM
Nari

Summer Trend: आपके बाल भी है प्राची की तरह छोटे तो ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jul, 2021 04:44 PM
Summer Trend: आपके बाल भी है प्राची की तरह छोटे तो ट्राई करें ये हेयरस्टाइल

गर्मियों में लड़कियों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है लंबे बालों को संभालना। वहीं, अगर बाल कटवा लें तो लड़कियों को समझ नहीं आता कि कौन-सा हेयर स्टाइल करें। ऐसे में लड़कियां सिंपल पोनी बनाकर घर से बाहर निकल जाती है लेकिन हर जगह एक ही हेयरस्टाइल बोरिंग लगने लगता है। ऐसे में आप छोटे बालों में भी खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई के कुछ हेयरस्टाइल दिखाएंगे, जिन्हें आप छोटे बालों पर ट्राई कर सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं प्राची देसाई के हेयरस्टाइल, जिन्हें आप भी आसानी से कर ट्राई सकती हैं। 

PunjabKesari

प्राची की बाल बहुत छोटे हैं तो आप उन्हें नया लुक देने के लिए बिल्कुल स्ट्रेट करें। 

PunjabKesari

प्राची की तरह फ्रंट बालों पर फ्रेंच बनाए, जो काफी ट्रैंडी हेयरस्टाइल है। 

PunjabKesari

बालों हल्का वेवी रख सकती हैं, जो आपको सेक्सी लुक देगा। 

PunjabKesari

हाई बन का ट्रैंड भी इन दिनों लड़कियों में खूब हैं। बाल छोटे है तो क्या हुआ प्राची की तरह जूड़ा बनाकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं।

PunjabKesari

गर्लिश लुक चाहती है तो प्राची की तरह इस हेयर स्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

छोटे बालों में साइड हेयर किए हुए भी काफी अच्छे लगते है जिन्हें आप हल्का कर्ली लुक दे सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News