14 DECSATURDAY2024 9:04:57 AM
Nari

मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं आलू से बने ये 4 Facepack देंगे चेहरे को इंस्टेंट ग्लो

  • Edited By palak,
  • Updated: 04 Jul, 2023 10:44 AM
मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं आलू से बने ये 4 Facepack देंगे चेहरे को इंस्टेंट ग्लो

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग हो स्किन पर कोई भी दाग न हो। इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह प्रोडक्ट्स त्वचा को फायदे की जगह नुकसान दे सकते हैं। इनमें पाए जाने वाले कैमिकल्स स्किन प्रॉब्लम्स खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू से बने फेसपैक आपको कई समस्याओं से राहत दिलवाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन्हें चेहरे पर लगाने का तरीका...

एलोवेरा और आलू से बना फेसपैक 

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। यह आपकी त्वचा को पोषण के साथ-साथ नमी देने में भी मदद करता है। आलू में एलोवेरा जेल मिलाकर आपके चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे और टैनिंग से राहत मिलेगी। 

सामग्री 

एलोवेरा जेल - 2 चम्मच 
आलू का रस - 2 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक कटोरी में आलू का रस डालें। 
. फिर इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. हफ्ते में 2-3 बार फेसपैक इस्तेमाल करने से आपको टैनिंग और दाग-धब्बे से राहत मिलेगी। 

मुल्तानी मिट्टी और आलू फेसपैक 

ग्लोइंग स्किन के लिए आप आलू और मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच 
आलू का रस - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी डालें। 
. फिर इसमें आलू का रस मिलाकर दोनों चीजें मिक्स कर लें। 
. तैयार मिश्रण चेहरे पर लगाएं। 
. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें। 
. इसस आपकी स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा। 

आलू और दही फेस पैक 

दही में आलू का रस मिल्कर आप त्वचा के दाग-धब्बों और मुहांसों से राहत पा सकते हैं। दही में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड त्वचा को निखारने में मदद करेगा। 

सामग्री 

दही - 2 चम्मच 
आलू का पेस्ट - 3 चम्मच 
हल्दी - 1 चुटकी 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले बर्तन में आलू का पेस्ट डालें। 
. फिर इसमें दही और हल्दी मिक्स करें। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। 
. 15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धोएं। 
. हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करके आपकी स्किन के दाग-धब्बे दूर होंगे। 

आलू और शहद से बना फेसपैक 

शहद आपकी त्वचा का मॉइश्चराइज, मुलायम और चमकदार बनाता है। वहीं आलू चेहरे की रंगत सुधारेगा ।

सामग्री 

आलू का रस - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक बर्तन में शहद डालें। 
. इसके बाद इसमें आलू का रस मिक्स करें। 
. सारी चीजों को मिक्स करके मिश्रण चेहरे पर लगाएं। 
. 15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 
. हफ्ते में 2 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

नोट: अगर आपको स्किन में कोई प्रॉब्लम है तो आप एक बार पैच टेस्ट करके ही इन फेसमास्क का इस्तेमाल करें। 

Related News