28 JANWEDNESDAY2026 4:58:22 PM
Nari

पापा...अजित पवार से बात कराऊंगी, प्लेन क्रैश में पायलट पिंकी माली ने पिता से किया था वादा

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Jan, 2026 02:42 PM
पापा...अजित पवार से बात कराऊंगी, प्लेन क्रैश में पायलट पिंकी माली ने पिता से किया था वादा

नारी डेस्क:  28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान में सवार कुल 5 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में दो पायलट भी थे, जिनमें से एक महिला पायलट पिंकी माली थीं। पिंकी माली इस विमान में अजित पवार के साथ चौथी बार यात्रा कर रही थीं।

पिंकी माली कौन थीं?

पिंकी माली 29 साल की थीं और वरळी के सेन्चुरी क्वार्टर में रहती थीं। उनके पिता शिवकुमार माली ने बताया कि पिंकी हमेशा खुश रहती थीं और इस उड़ान के लिए बहुत उत्साहित थीं। उन्होंने पिता से वादा किया था कि “फ्लाइट में जाऊंगी तो अजित पवार से भी बात कराऊंगी।” उनके भाई ने बताया कि सुबह कॉल पर उन्होंने कहा था कि वे यात्रा पर जा रही हैं, इसके बाद उनका कोई संदेश नहीं आया। स्थानीय पार्षद और लोग पिंकी माली के घर जाकर परिवार से शोक व्यक्त कर रहे हैं।

PunjabKesari

आखिरी बातचीत और भावनाएं

पिंकी माली की आखिरी बातचीत में उन्होंने बताया था कि वे बारामती से नांदेड़ जा रही हैं। अजित पवार के PA ने साझा किया कि पिंकी माली खुश होकर मैसेज दिखा रही थीं और इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित थीं। उनके इस उत्साह को अब उनके परिवार और परिचित गहरे दुःख में बदल गया है। हादसे की खबर सुनते ही उनके घर और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।

ये भी पढ़ें:  चाचा की छाया से निकलकर बनाई अपनी राह, अजित पवार का 42 साल का सियासी सफर

हादसे का दृश्य 

बारामती में हादसे का मंजर बहुत भयावह था। एक चश्मदीद ने बताया "मैंने अपनी आंखों से देखा कि विमान नीचे आ रहा था और लग रहा था कि यह क्रैश हो जाएगा। फिर सच में क्रैश हो गया और बड़ा धमाका हुआ। हम वहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। कई लोग बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि मदद नहीं हो सकी। अजित पवार विमान में सवार थे, यह हमारे लिए बहुत दुखद है।"

इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत हुई, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार, महिला पायलट पिंकी माली और अन्य फ्लाइट सदस्य शामिल थे। पिंकी माली के परिवार और उनके परिचितों के लिए यह हादसा बहुत बड़ा सदमा है।  

Related News