22 DECSUNDAY2024 6:55:02 PM
Nari

मास्टरशेफ सीजन 7 की Aruana Vijay हुई फाइनलिस्ट की दौड़ से बाहर, लोग बोले, 'शुक्र है....!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 31 Mar, 2023 06:05 PM
मास्टरशेफ सीजन 7 की Aruana Vijay हुई फाइनलिस्ट की दौड़ से बाहर, लोग बोले, 'शुक्र है....!'

कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ 7 इंडिया का ग्रैंड फिनाले आज होने वाले हैं और सारे लोग अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट को ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। जजों ने अपने टॉप 3 फाइनलिस्ट चुन लिए हैं- सांता सरमाह, सुवर्णा बागुल और नयनज्योति सैकिया।

PunjabKesari

पिछले एपिसोड में अपना बेस्ट देने के बावजूद अरुणा विजय शेफ्स को अपनी डिश से इंप्रेस नहीं कर पाई। इस एपिसोड में चारों कंटेस्टेंट को शेफ विकास खन्ना, रणवीर बराड़ और गरिमा अरोड़ा के साथ भारतीय स्ट्रीट फूड को रीइन्वेंट करना था। अरुणा फाइनल राउंड में जैसे ही बाहर हुई तो नेटिजन्स ने तुरंत अपनी खुशी का इजहार करना शुरु कर दिया। वहीं सांता, सुवर्णा और नयनज्योति को डिजर्विंग बता कर उनकी तारीफ भी की।

PunjabKesari

 एक यूजर ने लिखा, ' आखिर वो चली गई'।  

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने लिखा, 'जब प्रियंका एलिमिनेट हुई थी तो इसके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थीं, बहुत चालक है ये'।

PunjabKesari

अन्य ने लिखा, 'इसे तो बहुत पहले निकल जाना चाहिए था'।

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा है, 'शुक्र है बहुत मुश्किल से आउट हुई'।

 

PunjabKesari

एक अन्य ने लिखा, 'अच्छा हुआ, बहुत मतलबी थी ये'।  

PunjabKesari

बता दें कि कहा जा रहा है कि पूरा शो Scripted है और जज कुछ कंटेस्टेंट  को लेकर Baised हैं, इसके चलते शो की काफी आलोचना भी हो रही है। ये सब तब से शुरु हुआ जब जज ने अरुणा को एक चैलेंज के दौरान मछली की जगह डिश में पनीर का इस्तेमाल करने दिया क्योंकि वो जैन समाज से है। आज रात को 9 बजे मास्टरशेफ सीजन 7 को आखिरकार अपना विजेता मिल जाएगा।

PunjabKesari

Related News