05 DECFRIDAY2025 4:27:00 PM
Nari

बचपन में निगला पेन का कैप, 26 साल बाद फेफड़े से निकला – डॉक्टर भी रह गए हैरान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 31 Aug, 2025 01:46 PM
बचपन में निगला पेन का कैप, 26 साल बाद फेफड़े से निकला – डॉक्टर भी रह गए हैरान

नारी डेस्क:  दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक बेहद चौंकाने वाला और दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां 33 साल के एक युवक के फेफड़े से डॉक्टरों ने 26 साल पुराना पेन का ढक्कन निकाला। यह कैप उस समय फेफड़े में पहुंच गया था जब वह बच्चा महज 7 साल का था। बचपन की एक गलती, जो बन गई मेडिकल चमत्कार करीब 26 साल पहले यह लड़का खेलते-खेलते पेन का ढक्कन मुंह में डाल बैठा। अचानक खांसी के दौरान ढक्कन उसके गले में चला गया। परिवार घबरा गया और तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन तब एक्स-रे नहीं हुआ और कोई गंभीर लक्षण भी नहीं दिखे, इसलिए यह मान लिया गया कि ढक्कन पेट में चला गया होगा और पाचन के साथ बाहर निकल गया होगा।

सालों तक नहीं हुआ कोई लक्षण

हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे समय तक उस युवक को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं हुई। वह सामान्य ज़िंदगी जीता रहा – ना खांसी, ना सांस लेने में दिक्कत, ना कोई संक्रमण। मगर हाल ही में अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं। जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया, तब पता चला कि उसके फेफड़े में कोई ठोस चीज़ फंसी हुई है।

PunjabKesari

सर्जरी में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

फिर डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया। ऑपरेशन थिएटर में जब युवक के फेफड़े को खोला गया, तो अंदर से जो निकला, उसने सबको चौंका दिया। दरअसल, वहां से 26 साल पुराना वही प्लास्टिक का पेन का ढक्कन निकला जो बचपन में निगला गया था।

भारत में अपनी तरह का पहला मामला

सर गंगाराम अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला भारत में अपनी तरह का पहला और सबसे लंबा दर्ज किया गया केस हो सकता है, जिसमें कोई बाहरी चीज इतने लंबे समय तक फेफड़े में बिना किसी गंभीर लक्षण के मौजूद रही।

डॉक्टर भी रह गए हैरान

थोरेसिक सर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉ. सब्यसाची बल ने बताया कि आमतौर पर जब कोई बाहरी वस्तु फेफड़े में चली जाती है, तो तुरंत लक्षण दिखने लगते हैं – जैसे खांसी, संक्रमण, सांस लेने में परेशानी, या बार-बार निमोनिया। लेकिन इस युवक के केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जो मेडिकल साइंस के लिए भी एक आश्चर्य है।

PunjabKesari

क्या है फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन?

डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों में फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन यानी किसी बाहरी चीज का सांस के जरिए फेफड़े में फंस जाना एक आम समस्या है। लेकिन अगर सही समय पर जांच न हो तो यह जानलेवा भी बन सकता है।

अब युवक पूरी तरह ठीक

सर्जरी के बाद युवक की तबीयत में सुधार है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगर बच्चे कुछ निगल जाएं या सांस में अटकने की शिकायत करें, तो तुरंत जांच करानी चाहिए और इसे हल्के में न लें। यह मामला न केवल मेडिकल साइंस के लिए एक अनोखा उदाहरण है, बल्कि यह भी सिखाता है कि बचपन की छोटी सी लापरवाही भी वर्षों बाद बड़ी समस्या बन सकती है।  

Related News