22 DECSUNDAY2024 5:07:09 PM
Nari

दिवाली के जश्न में डूबी परिणीति चोपड़ा, पति संग ट्विनिंग करते हुए किया फेस्टिवल सेलिब्रेट

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Nov, 2023 06:17 PM
दिवाली के जश्न में डूबी परिणीति चोपड़ा, पति संग ट्विनिंग करते हुए किया फेस्टिवल सेलिब्रेट

नई- नेवली दुल्हन परिणीति चोपड़ा के लिए इस साल की दिवाली बेहद खास है। ये शादी के बाद पति राघव चड्ढा संग उनकी पहली दिवाली है।  पति राघव और ससुरालवालों संग एक्ट्रेस अपनी पहली दिवाली बहुत ही धूम- धाम से मनाई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर को दीयों, कैंडल और फूलों से सजाया है। एक्ट्रेस ने घर के एक कोने में हुई खूबसूरत डेकोरेशन की झलक फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि घर के एक कोने में फूलों, कैंडल से दिवाली की सजावट हुई हैं। वहीं ये तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

पति संग परिणीति  ने की ट्विनिंग


 वहीं बाद में एक्ट्रेस ने पति के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की। दिवाली के मौके पर राघव और परिणीति ने अपने आउटफिट्स की ट्विनिंग भी की। परी ने दिवाली के मौके पर मैरून कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई तो वहीं, राघव ने ब्लैक और मैरून कलर के आउटफिट में परिणीती से मैच किया। शादी के बाद इस कपल ने अपनी पहली दिवाली को परिवार से साथ दिल्ली में सेलिब्रेट किया, इन फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'माई होम'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

फैन्स ने इस पोस्ट पर जमकर प्यार भरसाया है।  राघव और परिणीति दिवाली की तस्वीरों में बेहद प्यारे लग रहे हैं।


 

Related News