फैशन के बदलते दौर ईयररिंग्स के भी नए ट्रैंड्स देखने को मिलते हैं। हुप्स, बटन, ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स इन दिनों लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं कई सारी बी-टाउन हसीनाएं भी इस तरह के ईयररिंग्स में नजर आ रही हैं। शादी या फिर पार्टी किसी भी तरह के फंक्शन में ऐसे ईयररिंग्स अलग ही पहचान देते हैं। ऐसे में यदि आपके भी किसी खास की शादी है और आप ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो आज आपको बी-टाउन दीवाज के कुछ ऐसी कलेक्शन दिखाते हैं जिनसे आप आइडियाज ले सकते हैं।
ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स में अगर आप ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स की तलाश में हैं तो रकुल के ऐसे ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। साड़ी, लहंगे के साथ ऐसे ईयररिंग्स आपको अलग ही लुक देंगे।
सुरभि चंदना के पर्ल स्टाइल ईयररिंग्स भी आप अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। साड़ी के साथ ऐसे ईयररिंग्स आप पहन सकती हैं।
अगर आप ज्यादा ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स नहीं पहनना चाहती हैं तो कैटरीना के ऐसे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। लहंगे के साथ इस तरह के ईयररिंग्स आपको अलग ही लुक देंगे।
सोनम के ऐसे ईयररिंग्स आपके कानों को बैलेंस भी देंगे और पहनने में भी कंफर्टेबल होंगे। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो सूट के साथ सोनम जैसे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
वेस्टर्न गाउन या ड्रेस के साथ सुरभि के ऐसे गोल्डन ओवरसाइज्ड हर्ट स्टाइल ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। ब्लैक के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करके आप अपने लुक में एक्स्ट्रा ग्लैमर एड कर सकती हैं।
शिल्पा के थ्री लेयर्ड ईयररिंग्स आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। थ्री लेयर्ड ये ईयररिंग्स आपको एक डिफ्रेंट लुक देंगे।
अगर आप सूट पहनने वाली हैं तो उसके साथ भी ऐसे हैवी ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। झुमका स्टाइल ऐसे ईयररिंग्स आपको एक अलग ही लुक देंगे।