16 APRTUESDAY2024 7:13:57 AM
Nari

Dull Skin में चमक ले आएगा संतरे का पैक, बनाना और लगाना सीखें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Mar, 2021 02:16 PM
Dull Skin में चमक ले आएगा संतरे का पैक, बनाना और लगाना सीखें

विटामिन-सी से युक्त संतरा सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। संतरा चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखारने के साथ-साथ ऑयली स्किन और कील- मुहांसों की समस्या को दूर करता है। इसी वजह से ज्यादतर लोग संतरे के गुदे को चेहरे की सुंदरता बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए आज आपको संतरे से बने फेस पैक के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। यह पैक आपकी त्वचा को निखारने के साथ हाइड्रेट और माश्चरॉइज करेगा।

PunjabKesari

नीम और संतरे से बना फेस पैक

संतरे का गूदा- 2 चम्मच

नीम के पत्तों का पेस्ट- 1 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले नीम के पेस्ट और संतरे को गूदे को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करं। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें। हफ्ते में 1 बार तो इस फेसपैक को अप्लाई करें।

ग्रीन-टी और संतरा

ग्रीन-टी के सूखे पत्ते- आधा चम्मच 

संतरे का गूदा- 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल

ग्रीन-टी के पत्ते और संतरे के गूदे का पेस्ट तैयार करें। अब इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और सूखने के बाद पानी से साफ कर लें। इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

नारियल तेल और संतरा 

संतरे का गूदा - एक चम्मच

नारियल तेल- 1 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल और संतरे का गूदा मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब तैयार किए गए इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। फिर रूई या काॅटन बाल्स को गीला करके चेहरे को साफ करें। हफ्ते में 2 या 3 बार इस फेस पैक को अप्लाई करें।

मुल्तानी मिट्टी और संतरा

संतरे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच 

मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच 

गुलाब जल-  2 या 3 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल को अच्छे से मिक्स करे पेस्ट बनाएं। अब इसे चेहरे और गर्दन पर 25 मिनट तक लगाकर रखें और सूखने पर पानी की मदद से चेहरे को स्क्रब करें। फिर पानी से चेहरे और गर्दन को साफ करे लें। इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। 

PunjabKesari

संतरे से बने फेस पैक के फायदे

- एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर संतरा त्वचा को हाइड्रेट रखता है।

- चेहरे के दाग धब्बों से निजात दिलाता है।

- मुंहासों की समस्या को दूर करता है। 

- चेहरे का झुर्रियों से बचाव करता है। 

- त्वचा को निखारता है।

Related News