03 JANSATURDAY2026 12:50:38 PM
Nari

नया संकट! 2026 में 10 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है कनाडा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Jan, 2026 09:57 AM
नया संकट! 2026 में 10 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है कनाडा

नारी डेस्क:लाखों वर्क परमिट खत्म होने के कारण कनाडा में बिना डॉक्यूमेंट वाले इमिग्रेंट्स की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिनमें से लगभग आधे भारत से होंगे। इमिग्रेशन कंसल्टेंट कंवर सेराह को इमिग्रेशन, रिफ्यूजी और सिटिज़नशिप कनाडा (IRCC) से मिले डेटा से पता चलता है कि 2025 के आखिर तक लगभग 1,053,000 वर्क परमिट खत्म हो गए, और 2026 में 927,000 और खत्म होने वाले हैं।


कनाडाई सरकार ने नियम किए सख्त

ये आंकड़े मिसिसॉगा स्थित इमिग्रेशन कंसल्टेंट कंवर सेराह ने जुटाए थे, जिन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ शेयर किया है। जैसे ही वर्क परमिट खत्म होते हैं, होल्डर्स अपना लीगल स्टेटस खो देते हैं जब तक कि वे दूसरा वीज़ा हासिल न कर लें या परमानेंट रेजिडेंसी में ट्रांज़िशन न कर लें। ये ऑप्शन और भी मुश्किल हो गए हैं क्योंकि कनाडाई सरकार इमिग्रेशन नियमों को लगातार सख्त कर रही है, खासकर टेम्पररी वर्कर्स और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए। सेराह ने चेतावनी दी कि कनाडा ने पहले कभी इतने ज़्यादा लोगों को स्टेटस खोते हुए नहीं देखा है।


बिना लीगल स्टेटस के रह रहे लोग

 अकेले 2026 की पहली तिमाही में, लगभग 315,000 लोगों के वीज़ा खत्म होने की उम्मीद है, जिससे इमिग्रेशन सिस्टम में "बॉटलनेक" बन जाएगा। इसकी तुलना में, 2025 की आखिरी तिमाही में 291,000 से ज़्यादा लोगों के वीज़ा खत्म हुए थे। उनका अनुमान है कि 2026 के बीच तक, कनाडा में कम से कम दो मिलियन लोग बिना लीगल स्टेटस के रह रहे होंगे, जिसमें से लगभग आधे भारतीय होंगे। सेराह ने भारतीयों की संख्या को "बहुत कम अनुमान" बताया, और कहा कि हजारों स्टडी परमिट भी एक्सपायर हो जाएंगे और कई शरण आवेदनों को रिजेक्ट किया जा सकता है।


टोरंटो में बढ़ रही आबादी

बिना डॉक्यूमेंट वाले लोगों की बढ़ती आबादी के कारण ग्रेटर टोरंटो एरिया के कुछ हिस्सों, जैसे ब्रैम्पटन और कैलेडन में पहले ही सामाजिक समस्याएं पैदा हो गई हैं। जंगल वाले इलाकों में टेंट कैंप लग गए हैं, जिनमें बिना डॉक्यूमेंट वाले लोग रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि  भारत से आए बिना स्टेटस वाले इमिग्रेंट कैश के लिए काम कर रहे हैं, और कुछ लोग पैसे लेकर शादी करवाने के लिए ऑफिस खोल रहे हैं।

Related News