22 DECSUNDAY2024 11:07:19 PM
Nari

डायपर रैशेज हो या स्किन एलर्जी, शिशु के लिए बेस्ट है Oatmeal Bath

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Aug, 2020 12:09 PM
डायपर रैशेज हो या स्किन एलर्जी, शिशु के लिए बेस्ट है Oatmeal Bath

नवजात शिशु की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है। शिशु की स्किन के लिए मार्केट में बहुत सी क्रीम और पाउडर मिलते हैं लेकिन कईं बार वह भी शिशु की स्किन पर रिएक्ट कर जाते हैं। अगर आप के शिशु को भी स्किन प्रॉबल्म होती है तो हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आपके शिशु की हर स्किन प्रॉबल्म दूर हो जाएगी।

PunjabKesari

बच्चे को स्किन प्रॉबल्म सबसे ज्यादा तब होती है जब वह डायपर पहनते हैं , इसके कारण बच्चे की स्किन पर रैश पड़ जाते हैं। बच्चे के एलर्जी, पित्ती और सूजन आदि की समस्या भी हो जाती है ऐसे में आप अपने शिशु को ओटमील बाथ दे सकती हैं। इससे शिशु को हर स्किन प्रॉबल्म से छुटकारा मिलेगा। इस बाथ को लेने का तरीका जानने से पहले हम आपको इस बाथ के फायदे बताते हैं। 

1.  डायपर रैश से मिलेगी राहत

शिशु अक्सर पूरा दिन डायपर में रहते हैं और फिर माता पिता उनको रात को भी डायपर पहना देते हैं जिससे बच्चे के लाल रंग के रैश पड़ जाते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए मार्केट में बहुत से प्रोड्कटस आते हैं लेकिन वह शिशु की स्किन के लिए सही नहीं होते हैं और रैश पड़ जाने के कारण बच्चों को दर्द भी होती है। ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपने शिशु को ओटमील बाथ दे सकती हैं। इससे डायपर के पड़े रैश दूर होंगे।

2. स्किन पर खुजली होगी दूर

शिशु के लिए हम बहुत से प्रोडक्टस यूज करते हैं लेकिन कईं बार यह बच्चे की स्किन पर रिएक्ट कर जाते हैं और बच्चे को खुजली की समस्या होने लगती है ऐसे में भी आप अपने शिशु को ओटमील बाथ दे सकती हैं। 

3. स्किन की एलर्जी करें दूर

कईं बार शिशु की स्किन लाल हो जाती है और उस पर लाल धब्बे बन जाते हैं ऐसी समस्या भी ओटमील बाथ से दूर होगी। 

4. एक्जिमा से मिलेगी राहत
 PunjabKesari

गर्मी के कारण बच्चे के शरीर पर एक्जिमा हो जाता है। शरीर पर खुजली होने लगती है यह भी एक तरह की स्किन एलर्जी होती है ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप अपने शिशु को ओटमील बाथ दे सकते हैं। 

5. सूजन की समस्या

अगर स्किन इन्फेक्शन के बाद बच्चे की स्किन सूज रही है तो भी आप बच्चे को ओटमील बाथ दे सकते हैं। 

6. स्किन होती है मॉइस्‍चराइज 

इस बाथ से बच्चे की स्किन भी मॉइस्‍चराइज होती है। 

ऐसे करें ओटमील बाथ की तैयारी

- ओटमील लें ( पीसा हुआ ओटमील लें)
- इसे रात भर पानी में भिगो लें
- पानी को गुनगुना कर लें
-  पानी में अनफ्लेवर्ड ओट्स डालें
- इसे अच्छे से मिलने दें
- पतला और मुलायम होने पर समझ जाइए कि यह तैयार हो गया है

PunjabKesari
ऐसे दें शिशु को ओटमील बाथ 

- ओटमील पानी को बाथटब में डालें
- शिशु को अच्छे से पानी से नहलाएं
- पानी को हाथों मे लेकर बच्चे के उस हिस्से पर लगाएं जो लाल है
- 10-15 मिनट के बाद बच्चे को बाहर निकाल लें

नोट- शिशु को नहाने से पहले एक बार ओटमील पानी उसकी बॉडी पर लगाएं और देखिए कहीं बच्चे के इन्फेक्शन तो नहीं हो रहा। 

तो इस तरह इस बाथ से आप अपने शिशु की बहुत सी स्किन प्रॉबल्मस को दूर कर सकती है। 


 

Related News