22 DECSUNDAY2024 9:09:50 PM
Nari

शादी के 20 दिन बाद ही मरीजों की सेवा करने अस्पताल पहुंची नर्स

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 May, 2020 10:19 AM
शादी के 20 दिन बाद ही मरीजों की सेवा करने अस्पताल पहुंची नर्स

कोरोनावायरस के कारण मार्च महीने से ही देश में लॉकडाउन हुआ है ऐसे में हम तो अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं लेकिन कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स संकट के समय में भी घरों से दूर रह कर दिन रात ड्यूटी दे रहे हैं और अपनी खुशियों को पीछे रख कर वे पहले अपने देश के बारे में सोच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश का जहां नर्स अपनी शादी के 20 दिन बाद ही ड्यूटी पर लौट आई।

20 दिन बाद लौटी ड्यूटी पर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा का यह मामला है जहां एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स जिसका नाम अनीता वर्गीज है वे शादी के 20 दिन बाद ही ड्यूटी पर वापिस लौट आई हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद लौटने के बाद वे मरीजों की सेवा में जुट गई।

PunjabKesari

पति भी है पेशे से नर्स

अनीता के पति भी पेशे से नर्स है अपने काम के बारे में अनीता कहती हैं कि उन्हें मरीजों की सेवा करके अच्छा लगता है और मरीजों की देखभाल में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए वो पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी दे रही हैं।

Related News