20 APRSATURDAY2024 9:28:29 AM
Nari

Bridal Trend: सिर्फ बालों में ही नहीं, डिफरेंट स्टाइल में वियर करें Gajra

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Jun, 2021 03:51 PM
Bridal Trend: सिर्फ बालों में ही नहीं, डिफरेंट स्टाइल में वियर करें Gajra

गजरा ना सिर्फ बालों व हेयरस्टाइल को खूबसूरत दिखाता है बल्कि इसकी खुशबू से पूरा शरीर भी महक उठता है। यही वजह है कि भारतीय दुल्हनें इसे अपने श्रृंगार में जरूर शामिल करती हैं। हालांकि गजरे को 16 श्रृंगार का खास हिस्सा माना गया है, जिसे लगाना भी शुभ होता है।

PunjabKesari

मगर, मॉर्डन ब्राइड्स गजरे को थोड़ा डिफरेंट स्टाइल में वियर करती हैं।  चलिए आपको दिखाते हैं ब्राइड लुक में कैसे शामिल कर सकती हैं गजरा...

PunjabKesari

अगर बालों में गजरा नहीं लगाना चाहती तो मोगरे के फूलों से बना दुपट्टा वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

गजरा बैंगल्स करें ट्राई

PunjabKesari

बैंगल्स, हल्दी या मेहंदी सेरेमनी पर आप गजरे के फूलों से बने कलीरें ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लावर ज्वैलरी में दिखाएं अपना टशन

PunjabKesari

आप चाहे तो जूड़ा बनाकर उसमें गुलाब और सफेद फूल लगा सकती हैं।

PunjabKesari

अगर बालों में गजरा लगाना चाहती हैं तो कुछ अलग ट्राई करें।

PunjabKesari

बालों में आप लॉन्ग टेल वाला गजरा लगा सकती हैं।

PunjabKesari

गजरे के फूलों से महकाएं अपने हाथ

PunjabKesari

Related News