22 DECSUNDAY2024 11:34:28 PM
Nari

नोरा ने बताई  इंडस्ट्री की काली सच्चाई , अपनी भड़ास निकालते हुए बोली- सिर्फ चार एक्ट्रेसेस को मिल रहा है काम

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Aug, 2023 03:53 PM
नोरा ने बताई  इंडस्ट्री की काली सच्चाई , अपनी भड़ास निकालते हुए बोली- सिर्फ चार एक्ट्रेसेस को मिल रहा है काम

एक्ट्रेस नोरा फतेही को भला आज कौन नहीं जानता, कुछ ही समय में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्हें अपने  दमदार परफॉर्मेंस के वजह से खूब जाना जाता है। हालांकि  बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए उन्हें कई चुनौतियों से भी गुजरना पड़ा। अब हाल ही में नोरा ने इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं और बताया है कि उन्हें लीड रोल क्यों नहीं मिल रहा है।

PunjabKesari
फिल्मों में लीड रोल न मिलने के चलते वह काफी निराश हैं, उनका आरोप है कि सिर्फ चार एक्ट्रेसेस को काम दिया जा रहा है।  एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा-  उन्हें नहीं लगता कि उनके डांस नंबर्स की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें लीड रोल में नहीं लेना चाहते। उन्होंने किसी का नाम निए बीना कहा कि-  'फिल्ममेकर्स एक दायरे के बाहर नहीं सोचते हैं।सिर्फ चार लड़कियां बारी-बारी से फिल्में कर रही हैं और चारों को लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं।'

PunjabKesari

एक चैनल को दिए  इंटरव्यू में नोरा कहती हैं- , 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं डांस करती हूं इसलिए वो मुझे कास्ट नहीं करना चाहते, बॉलीवुड में कई ऐसी आइकॉनिक एक्ट्रेसेस हैं, जो बहुत खूबसूरती के साथ डांस करती हैं और वो डांस नंबर्स में भी कमाल की हैं। तो ये एक अच्छी एक्ट्रेस बनने के लिए पैकेज का हिस्सा मात्र है। उनका कहना है कि इंडस्टी में कॉम्पटीशन बढ़ गया है। एक साल में कुछ ही फिल्में आई हैं और फिल्ममेकर्स अपनी सोच के बाहर देख ही नहीं पाते हैं कि उनके सामने क्या मौजूद है। 

PunjabKesari
नोरा ने इस बात का भी खुलासा किया कि करियर के शुरुआती दिनों में उनसे लगातार कहा जाता था कि उन्हें पीआर के लिए फेमस एक्टर्स से डेट करना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा-   'मैंने उस बात को नहीं सुना और मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा नहीं हुआ। मैंने कुछ रूल्स बनाए और मैंने अपने अनुसार काम किया। मैंने सक्सेस का मतलब यह नहीं होने दिया कि कोई दूसरा आदमी मेरे साथ है या कोई दूसरा एक्टर मेरे साथ है। यह मेरे अपने दम पर है और बाकी सभी लोग बस एक प्लस हैं। इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है'
 

Related News