22 DECSUNDAY2024 6:06:34 PM
Nari

अपने हाथों से खिलाती है बच्चों को खाना, जैसी सास वैसी बहुएं, नीता अंबानी का यही प्यार करता है अट्रैक

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 01 Sep, 2021 11:44 AM

हमारे देश में बहुत सी रईस औरतें अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं लेकिन नीता अंबानी की पर्सनेलिटी इन सबसे हटके हैं। देश के सबसे अमीर शख्स की बीवी होने के बावजूद वह खुद को एक दम डाउन टू अर्थ रखे हैं। बस उनकी यहीं खूब के दीवाने हैं लोग,,, फिर वो घर का कोई वेडिंग फंक्शन हो या कोई बिजनेस इंवेट नीता अंबानी का विनम्र अंदाज हर किसी को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है वीडियो में वह मीडिया से भी उतनी ही प्यार से बोलती हैं जितना अपने स्कूल के बच्चों से ... ये वीडियो इस बात का सबूत है।

 

उन्हीं की राह पर चल रही हैं उनकी दोनों बहुएं। श्लोका उनकी बड़ी बहू हैं जबकि राधिका मर्चेंट उनकी होने वाली बहुएं अक्सर सास के साथ नजर आती हैं। एक पारंपरिक छवि उनके परिवार में नजर आती हैं। यहीं बात लोग सोचते हैं कि वह इतने बड़े घर व बिजनेस परिवार है इसके बावजूद घर की किसी महिला व पुरुष किसी तरह का घमंड नहीं दिखता। नीता अंबानी ने अपने परिवार को प्यार के धागे में पिरो कर रखा है। इसी को तो संस्कार कहते हैं जो ये दिखाते हैं कि आप कितने भी धनवान हो जाओ कितने भी पावरफुल हो जाओ लेकिन अपने अंदर के इंसान को घमंडी ना होने दें। नीता की तरह उनके बच्चे भी वैसे ही हैं। इसी लिए कहा जाए कि जैसी सास वैसी बहु अगर आप अच्छा व्यवहार करेंगे तो आपके बच्चे भी वैसा ही व्यवहार करेंगे क्योंकि बच्चे वहीं करते हैं जो अपने आस-पास देखते हैं।

Related News