23 DECMONDAY2024 1:19:01 AM
Nari

निशा रावल का कबूलनामा, बोलीं- मैंने कुछ समय पहले ही कैमरे बंद कर दिए थे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Jun, 2021 02:14 PM
निशा रावल का कबूलनामा, बोलीं- मैंने कुछ समय पहले ही कैमरे बंद कर दिए थे

टीवी के फेमस कपल एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। निशा ने करण पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिस वजह से करण को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि करण खुद पर लगे इन आरोपों को झूठ बता रहे हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि लड़ाई से पहले निशा ने कैमरे बंद कर दिए थे। वहीं अब इन आरोपों पर निशा ने चुप्पी तोड़ी है। 

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में निशा ने बताया, 'हां कैमरा बंद था। मैंने कुछ समय पहले ही कैमरा बंद कर दिया था। जहां-जहां कैमरा लगा था वहां मेरे और काविश के साथ करण बहुत अच्छा व्यवहार करते थे। जहां कैमरा नहीं लगा था वहां करण का व्यवहार बिल्कुल अलग होता था। बेडरूम में करण गाली देते थे और मुझे मारते थे। इसलिए मैंने कुछ दिनों पहले ही कैमरा बंद कर दिया था।'

PunjabKesari

बता दें करण ने बताया था कि उनके 4 बीएचके में 7 कैमरे लगे हुए हैं। बेडरूम को छोड़कर हर कमरे में कैमरा लगा है। हाॅल में इस एंगल से कैमरा लगा हुआ है जहां से देखा जा सकता है कि निशा दीवार पर अपना सिर मार रही है। अगर फुटेज होती तो सब चीजें क्लीयर हो जाती लेकिन मेन कंट्रोल बंद था। सब चीजें पहले से प्लान की गई थी। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले निशा ने करण पर उन्हें मारने का आरोप लगाया था। निशा का कहना था कि करण ने उनका सिर दीवार पर मारा है। जिसके बाद करण को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। यहां तक कि निशा ने कहा कि करण का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर है। वहीं करण भी लगातार निशा पर आरोप लगा रहे हैं।

Related News