19 DECTHURSDAY2024 11:27:05 PM
Nari

'जब खिलौनों की जगह मेरे हाथ में माइक था' नेहा ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 06 May, 2021 07:12 PM
'जब खिलौनों की जगह मेरे हाथ में माइक था' नेहा ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और इसके पीछे छिपा है उनका कड़ा संघर्ष। जिसकी एक झलक नेहा ने हाल में ही अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए दिखाई। नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके भाई और पापा भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ नेहा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा।

नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी लोगों को साफ़ नजर आ रहा होगा कि मैं कितनी छोटी थी, जब मैंने सिंगिंग करनी शुरू की थी. टोनी भैया भी मां के आगे बैठे नजर आ रहे हैं और पापा साथ में बैठे हुए हैं. कहते है न की संघर्ष असली होता है, हमारे लिए वह सच में स्ट्रगल वाले दिन थे जो असली हैं. हम कक्कड़ एक प्राउड परिवार है.'

 

 

इसी के साथ नेहा ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ उनका कोई करीबी शख्स दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर के साथ नेहा ने लिखा, 'अगर आप दूसरी तस्वीर में देखेंगे तो वो मेरी लेटेस्ट फोटो है, जिसमें मैं खूबसूरत मैन के साथ हूं. यह वह हैं जिन्होंने हमें जिंदगी की सबसे खूबसूरत फोटो दी है. थैंक यू सर आपने ये सबसे शानदार लम्हा एक तस्वीर में कैद किया. आपने हमें ये देकर और भी ज्यादा मेहनत करने की शक्ति दे दी. जय माता दी.'

 

 

नेहा की इस पोस्ट पर उनके पतिदेव ने भी प्यार भरा कमेंट किया और अपने ससुरालवालों की तारीफ करते दिखें। रोहन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कक्कड़ फैमिली का स्ट्रगल ही असल में रियल स्ट्रगल है. इसीलिए आप सब इतने रियल, प्यारे और जमीन से जुड़े हुए हो. गर्व है तुम पर.' 

नेहा का स्ट्रगल किसी से छिपा नहीं 

देखा जाए तो नेहा का स्ट्रगल किसी से छिपा नहीं हैं वह कई बार अपने पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हो चुकी है। एक वक्त में नेहा की फैमिली के पास पेट भरने के लिए पैसे नहीं थे। घर की सिचुएशन को देखते हुए नेहा उनकी बहन और भाई ने जगरातों में गाना शुरू किया। नेहा अपनी सिंगिंग का सारा श्रेय अपनी बहन को देती है। भले ही नेहा ने बचपन में बहुत गरीबी देखो हो लेकिन आज वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है। वह 100 से ज्यादा बॉलीवुड गाने गा चुकी हैं। इसी के साथ उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। लोग नेहा की आवाज को खूब सारा प्यार देते हैं।

 

 

नेहा अपनी सिंगिंग के अलावा खूबसूरती व फैशन को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

Related News