नारी डेस्क: मशहूर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने हाल ही में अपनी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़े संघर्ष के बारे में खुलकर बात की। नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह लंबे समय से प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी के चलते उनका वजन बढ़ गया है, और उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा है।
क्या है PMDD और नेहा का संघर्ष
नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह टीनएज से ही इस बीमारी से पीड़ित हैं। PMDD महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली गंभीर समस्या है, जिसमें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। नेहा ने बताया कि साल 2022 में उन्हें पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन की कमी है। इसके कारण हर 15 दिन बाद उनकी जिंदगी मुश्किल हो जाती थी।
उन्होंने लिखा, "मैंने पिछले 20 साल तक बिना किसी दवा के इस समस्या से लड़ने की कोशिश की, लेकिन मैं सफल नहीं हो सकी। 2022 के बाद से मैं दवाओं का सहारा ले रही हूं। इन सबके बावजूद यह बीमारी मेरी जिंदगी पर हावी हो गई।"
बढ़ते वजन और बॉडी शेमिंग का दर्द
नेहा ने अपने बढ़ते वजन और उससे जुड़ी दिक्कतों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि एंटीडिप्रेसेंट दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण उनका वजन 10 किलो तक बढ़ गया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बॉडी शेम किया और उनके बारे में बुरी बातें कहीं। उन्होंने लिखा, "लोग मेरे वजन को लेकर मुझे लगातार ट्रोल करते हैं। मैं खुद भी अपनी शक्ल और शरीर को लेकर परेशान हूं। जिम में घंटों बैठकर मैं रोती थी। कई बार मैं दिन के 10 घंटे तक कमरे में अंधेरे में अकेले बैठी रहती थी।"
संगीत से दूर हुई नेहा
नेहा ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी बीमारी का असर उनके करियर और रिश्तों पर भी पड़ा। उन्होंने लिखा, "साल 2024 में मेरा संगीत से मन हट गया। मैंने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तों को भी खो दिया। मैंने योग किया, थेरपिस्ट बदले, यहां तक कि काम तक बंद कर दिया, लेकिन मेरी बीमारी ने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया।"
बेहतर होने की कोशिश में नेहा
हालांकि, नेहा ने यह भी लिखा कि अब वह इन हालातों से निकलने और खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत पर ध्यान देना शुरू किया है और इन मुश्किलों को हराने की कोशिश कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर नेहा को मिला समर्थन
नेहा की पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने उनकी हिम्मत और ईमानदारी की तारीफ की है और उन्हें बहादुर कहा है। फैंस ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए लिखा कि वह अकेली नहीं हैं और यह मुश्किल वक्त भी जल्द बीत जाएगा।
नेहा भसीन की यह कहानी उनके फैंस और कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सकती है जो अपनी मानसिक और शारीरिक समस्याओं से लड़ रहे हैं। उनका यह साहसिक कदम मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने की जरूरत को और भी मजबूत करता है।