22 DECSUNDAY2024 1:46:44 PM
Nari

सालों बाद सेट पर लौटीं नीतू को याद आए ऋषि कपूर, बोली- थोड़ा डर लग रहा है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Nov, 2020 02:30 PM
सालों बाद सेट पर लौटीं नीतू को याद आए ऋषि कपूर, बोली- थोड़ा डर लग रहा है

कपूर खानदान और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर को आज भी फैंस याद कर इमोशनल हो जाते हैं। फैंस के लिए और खासकर परिवार के लिए उन्हें भुला पाना इतना आसान नहीं है। खासकर उनकी वाइफ नीतू कपूर के लिए। नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब वह सालों बाद सेट पर भी वापसी करने जा रही हैं लेकिन इस दौरान वह इमोशनल हो गई और उन्हें एक बार फिर पति ऋषि कपूर याद आ गए। 

PunjabKesari

नीतू कपूर ने शेयर की पोस्ट 

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसके साथ कैप्शन लिखा है जिसमें नीतू कपूर ने एक्टर ऋषि कपूर को याद कर लिखा ,' सालों बाद सेट पर वापिस लौटी हूं। नई शुरुआत के लिए और फिल्मों के मैजिक के लिए, मैं तुम्हारा प्यार और उपस्थिति महसूस कर रही हूं। मां से लेकर कपूर साहब, रणबीर, सभी मेरे साथ रहे। अब मैंने खुद को खुद में ढूंढ लिया है। थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ हो।'

PunjabKesari

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल में एक्टर ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वह लंब समय से बीमार थे और उनके कैंसर का इलाज भी चल रहा था। वहीं बात अगर नीतू कपूर की करें तो वह जल्द ही नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। 

Related News