11 DECWEDNESDAY2024 8:24:03 AM
Nari

"तेरी यही कहानी, आंचल में दूध और आंखों में पानी... " नीना गुप्ता ने बेटी को पढ़ाया "नारी शक्ति" पर बहुमूल्य पाठ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 08:15 PM

नारी डेस्क:  अभिनेत्री नीना गुप्ता  जो अभी नानी बनी हैं, ने ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को मातृत्व, महिला शक्ति और शक्ति पर बहुमूल्य सलाह दी है। मसाबा ने एक बेहद ही शानदार वीडियो शेयर किया है , जिसमें उन्हें एक मां होने के अपने अनुभव को याद करते हुए देखा जा सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba 🤎 (@masabagupta)

 

क्लिप में, मसाबा पूछती हुई सुनाई देती हैं, "मां, वह कौन सी एक पंक्ति है जो आप मुझे हर बार बिना किसी कारण के रोने पर कहती हैं?" जिस पर नीना जवाब देती हैं- " जब तू पैदा हुई थी, तो मैं तो अकेली थी मेरा सर फटा जा रहा था बहुत दर्द था और मेरे को तुम्हें फीड कराना था। तो मैं दूध पिला रही थी और मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे, बहुत दर्द हो रहा था। हमारी हिंदी की एक बहुत मशहूर शायर है, नाम नहीं याद आ रहा। उनकी एक लाइन मुझे बहुत याद आती है, जो तुमको बताई। 'नारी तेरी यही कहानी, आंचल में है दूध और आंखों में पानी।' बहुत...) 

यह भी पढ़ें : अकाय की 'वायरल फोटो' को लेकर परेशान हुई विराट की बहन


संदेश की व्याख्या करते हुए नीना ने कहा- "संक्षेप में, इसका मतलब एक महिला की ताकत है कि चाहे वह किसी भी कठिनाई से गुजरे, वह एक पालन-पोषण करने वाली है। और वह कुछ भी कर सकती है।" वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "नीनाजी नारी शक्ति पर" । 12 अक्टूबर को, मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा की थी। पोस्ट में लिखा था- "हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन आई। 

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या को लेकर अभिषेक का प्यार नहीं हुआ कम

मसाबा और सत्यदीप जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी में उनकी मां नीना गुप्ता, पिता विवियन रिचर्ड्स और सौतेले पिता विवेक मेहरा शामिल हुए। मसाबा और सत्यदीप ने नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'मसाबा मसाबा' में साथ काम किया, जो मसाबा के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन पर आधारित है। मसाबा ने पहले निर्माता मधु मंटेना से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद वह दोनों अलग हो गए।  सत्यदीप ने पहले अदिति राव हैदरी से शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए। 

Related News