23 DECMONDAY2024 2:30:28 AM
Nari

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कोर्ट से मिली राहत, मां समेत तीनों भाईयों पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Apr, 2024 07:32 PM
नवाजुद्दीन सिद्दीकी  को कोर्ट से मिली राहत, मां समेत तीनों भाईयों पर लगा था छेड़छाड़ का आरोप

मुजफ्फरनगर की ‘विशेष पॉक्सो अदालत' ने छेड़छाड़ के मामले में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी पांच आरोपियों को ‘क्लीन चिट' देने वाली पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट' को मंजूर कर ली। 27 जुलाई 2020 को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने पति  साथ ही देवर मिनाजुद्दीन, फैयाजुद्दीन, अयाजुद्दीन और सास मेहरुनिशा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

PunjabKesari
विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालियान ने  बताया कि विशेष पॉक्सो न्यायाधीश रितेश सचदेवा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया द्वारा कई बार मौका दिए जाने के बावजूद जवाब के लिए अदालत में पेश नहीं होने पर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली। आलिया ने आरोप लगाया गया था कि अभिनेता सिद्दीकी के भाई मिनहाजुद्दीन ने 2012 में परिवार की एक नाबालिग सदस्य के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की थी जबकि अन्य आरोपियों ने उसका साथ दिया था। 

PunjabKesari
अभियोजन पक्ष के अनुसार आलिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मुंबई में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और बाद में 2020 में जिले के बुढ़ाना थाने में स्थानांतरित कर दी गई थी। जांच के बाद, पुलिस ने मामले में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दायर की। अदालत ने आलिया को नोटिस जारी कर पुलिस द्वारा छेड़छाड़ मामले में सिद्दीकी और अन्य को दी गई क्लीन चिट पर जवाब देने के लिए अदालत में पेश होने को कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं।

PunjabKesari
आलिया  का आरोप था कि कुछ साल पहले जब वह बुढ़ाना में अपने ससुराल आई थी तो नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन ने उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उसके देवर फैजुद्दीन और अयाजउद्दीन ने उसके साथ मारपीट की थी। उसकी सास मेहरुन्निसा और नवाजुद्दीन ने उसे इस मामले में धमकाते हुए चुप रहने को कहा था।
 

Related News