15 DECMONDAY2025 10:38:50 AM
Nari

नन्हे कलाकारों की प्रतिभा से सजा ‘नटखट उत्सव 2025’: कला मंत्री कपिल मिश्रा ने की सराहना

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Jun, 2025 04:39 PM
नन्हे कलाकारों की प्रतिभा से सजा ‘नटखट उत्सव 2025’: कला मंत्री कपिल मिश्रा ने की सराहना

नारी डेस्क:  राजधानी दिल्ली में बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला है। ‘नटखट उत्सव 2025’ का आयोजन 23 जून को ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी (AIFACS), रफी मार्ग, नई दिल्ली में शुरू हुआ, जो 26 जून तक चलेगा। यह वार्षिक सांस्कृतिक समारोह दिल्ली सरकार के 44 स्कूल केंद्रों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आयोजित कला कार्यशालाओं का भव्य समापन है।

साहित्य कला परिषद, शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के सहयोग से आयोजित इस उत्सव में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, रंगमंच और ललित कला में प्रशिक्षण प्राप्त किया। हर कला विधा के लिए अलग-अलग 11-11 केंद्र बनाए गए, जिससे विद्यार्थियों को केंद्रित और प्रभावशाली मार्गदर्शन मिला। इस दौरान 550 से अधिक छात्रों की कलाकृतियाँ एकत्रित की गईं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। साथ ही नृत्य, संगीत और रंगमंच की श्रेष्ठ प्रस्तुतियां भी इस उत्सव का हिस्सा हैं।

PunjabKesari

दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री श्री कपिल मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, “सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं और उनकी प्रतिभा को नई दिशा देती हैं। नटखट उत्सव अब राजधानी के रचनात्मक स्वरों का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।”

ये भी पढ़ें: वान्या शर्मा ने ग्लोबल योगा आइकॉन बनकर देश का नाम किया रोशन, CM रेखा गुप्ता ने किया सम्मानित

साहित्य कला परिषद के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनीत पालीवाल ने बताया, “यह उत्सव केवल एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों, उनके शिक्षकों और दर्शकों के लिए एक खोज और आनंद की यात्रा है। यह निर्भय अभिव्यक्ति और सामूहिक रचनात्मकता का उत्सव है।”

उत्सव में शास्त्रीय और समकालीन नृत्य शैलियों की प्रस्तुति, सुरमयी संगीत और सामाजिक संदेशों से भरपूर रंगमंचीय प्रदर्शन बच्चों ने प्रस्तुत किए, जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक विरासत का सुंदर चित्रण देखा गया।

24 से 26 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए कला प्रदर्शनी खुली रहेगी, जिसमें छात्रों द्वारा बनाई गई चित्रकलाएँ, शिल्प और अन्य रचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त कार्यशालाओं की झलक दिखाती एक विशेष फोटोग्राफिक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है, जो विद्यार्थियों और शिक्षकों के रचनात्मक संवाद को उजागर करती है।

PunjabKesari

‘नटखट उत्सव’ अपने 40वें वर्ष में प्रवेश करते हुए दिल्ली सरकार के स्कूलों के उभरते कलाकारों के लिए एक मजबूत सांस्कृतिक मंच बन चुका है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर बच्चों की रचनात्मकता हर बाधा को पार कर सकती है।
  

 
 

Related News