दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर कई नेता और फिल्मी हस्तियां शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच बाॅलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी सुशांत के घर पहुंचे। वहां वह सुशांत के परिवार वालों से मिलकर भावुक हो गए। नाना पाटेकर ने सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह को सांत्वना दी और हिम्मत रखने के लिए कहा।
नाना पाटेकर ने उनके परिवार से कहा कि सुशांत एक नेक दिल इंसान थे, उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा। दरअसल, नाना पाटेकर दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। वह बिहार में पटना के मोकामा स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। इसके बाद वे सुशांत के घर पहुंचे।
बता दें नाना पाटेकर से पहले भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह भी सुशांत के घर पहुंचकर उनके परिवार से मिले और सुशांत के निधन पर दुख प्रकट किया था।
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत के खुदकुशी की मुंबई पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।