06 JANMONDAY2025 9:24:43 AM
Nari

नागार्जुन के घर डबल खुशियां: बड़े बेटे की शादी से पहले छोटे बेटे ने की सगाई, एक्टर ने बहू का किया स्वागत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Nov, 2024 11:52 AM
नागार्जुन के घर डबल खुशियां: बड़े बेटे की शादी से पहले छोटे बेटे ने की सगाई, एक्टर ने बहू का किया स्वागत

नारी डेस्क: सुपरस्टार नागार्जुन के घर खुशियां ही खुशियां छाई हुई हैं। बड़े बेटे के दूल्हा बनने से पहने छोटे बेटे ने भी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर दी है। नागा चैतन्य के छोटे भाई अखिल अक्किनेनी ने कलाकार ज़ैनब रावजी से सगाई की घोषणा कर दी है। अखिल की सगाई 4 दिसंबर को अभिनेता सोभिता धुलिपाला के साथ नागा चैतन्य की शादी से कुछ दिन पहले हुई है।

PunjabKesari

नागार्जुन ने खुद सोशल मीडिया पर छोटे बेटे की सगाई का ऐलान किया है, जिसके बाद से अखिल अक्किनेनी और उनकी होने वाली दुल्हनिया जैनब के चर्चे शुरू हो गए हैं। सगाई अभिनेता के पारिवारिक घर पर हुई और इसमें करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोनों अगले साल शादी करेंगे।

PunjabKesari

नागार्जुन ने एक्स पर गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा- "हम अपने बेटे, @AkhilAkkineni8, की हमारी होने वाली बहू ज़ैनब रावजी से सगाई की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं! ज़ैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। कृपया युवा जोड़े को बधाई देने के लिए हमारे साथ जुड़ें और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरी ज़िंदगी की शुभकामनाएँ दें," ।

PunjabKesari
नागार्जुन की ओर से जारी जानकारी के  अनुसार, जुल्फी रावजी की बेटी ज़ैनब एक कलाकार हैं, जिन्होंने अपना जीवन भारत, दुबई और लंदन के बीच बिताया है। अखिल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर समारोह की तस्वीरों के साथ यह खबर साझा की। अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- "मुझे हमेशा के लिए मिल गया। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ज़ैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं।" शादी अगले साल किसी समय होगी।  

Related News