25 DECWEDNESDAY2024 10:39:00 AM
Nari

MX Player पर मुफ्त में देखें ये 5 शानदार वेब सीरीज, आपका संडे होगा फुल मजेदार

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 24 Nov, 2024 09:51 AM
MX Player पर मुफ्त में देखें ये 5 शानदार वेब सीरीज, आपका संडे होगा फुल मजेदार

नारी डेस्क: अगर आप अपना रविवार मजेदार और रिलैक्सिंग बनाना चाहते हैं, तो एमएक्स प्लेयर पर मौजूद ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज आपकी मदद कर सकती हैं। खास बात यह है कि ये सीरीज पूरी तरह से फ्री हैं और इनमें से अधिकतर इतनी छोटी हैं कि आप इन्हें एक ही दिन में देख सकते हैं। आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में-

कैंपस डायरी (Campus Diaries)

यह वेब सीरीज कॉलेज के स्टूडेंट्स की जिंदगी और उनकी मस्ती-मजाक से भरपूर है। सीरीज में दोस्ती, प्यार, कॉलेज की राजनीति और युवा जीवन की मजेदार झलकियां देखने को मिलती हैं। इसके छोटे-छोटे एपिसोड्स आपको अपने कॉलेज के दिन याद दिला देंगे। अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और कॉलेज लाइफ का मजा लेना चाहते हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

 मत्स्य कांड (Matsya Kaand) 

यह एक शानदार क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें आपको सस्पेंस और एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। इसमें मुख्य भूमिका में रवि दुबे, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, जोया अफरोज और राजेश शर्मा नजर आते हैं। यह सीरीज एक चालाक और चतुर क्रिमिनल की कहानी है, जो अपने दिमाग और हुनर से हर मुश्किल को पार कर जाता है। इसे देखने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

 हैलो मिनी (Hello Mini)

अगर आपको रोमांटिक थ्रिलर पसंद है, तो "हैलो मिनी" आपकी वीकेंड की लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। इस सीरीज के तीन सीजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हैं। सीरीज की कहानी मिनी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक अनजान स्टॉकर परेशान करता है। अनुजा जोशी ने इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाया है, और उनकी परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली है। यह सीरीज सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है।

PunjabKesari

 कार्टेल (Cartel)

यह एक एक्शन-ड्रामा सीरीज है, जिसमें गहरी साजिशों, परिवार के संघर्ष और जबरदस्त एक्शन सीन की भरमार है। इसे अंकिथा मैथी ने डायरेक्ट किया है। तनुज विरवानी, सुप्रिया पाठक, ऋत्विक धनजानी और दिव्या अग्रवाल जैसे शानदार कलाकारों की एक्टिंग इसे खास बनाती है। अगर आप एक्शन और ड्रामा के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।

 रूहानियत (Ruhaniyat)

यह क्राइम और थ्रिलर का दिलचस्प मेल है। सीरीज में अर्जुन बिजलानी और कनिका मान मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। इसके दो सीजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध हैं। कहानी सस्पेंस और इमोशंस से भरी हुई है, जो आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी। यह सीरीज आपके रविवार को खास बना देगी।

PunjabKesari

ये सभी सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में मिल जाएंगी और आपके परिवार के साथ बिताने के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। तो इस संडे अपनी पसंदीदा सीरीज चुनें, पॉपकॉर्न तैयार करें और दिन को यादगार बनाएं।



 


 

Related News