23 DECMONDAY2024 12:24:17 AM
Nari

Mukesh Ambani ने बनवा दी दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, इसके सामने 2 BHK भी पड़ जाएगा छोटा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 May, 2024 02:20 PM
Mukesh Ambani ने बनवा दी दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट, इसके सामने 2 BHK भी पड़ जाएगा छोटा

मुकेश अंबानी देश हा नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे राइस बिजनेसमैन में से एक हैं। उनका नाम ही बस काफी है। उनकी लाइफस्टाइल और ऐशो- आराम को देखकर बस मन में ये ही विचार आता है कि हे भगवान, मुझे भी अंबानी जितना अमीर बना दे। मुंबई में उनका घर Antilia की खूबसूरती को देखने लायक है। अपने बेटे अनंत अंबानी भी प्री- वेडिंग पर उन्होंने जितना पैसा उड़ाया उससे तो उसकी दौलत का अंदाजा हो ही जाता है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सब को हैरान करके रख दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

PunjabKesari

‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ में है दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट

दरअसल, ये वीडियो अंबानी के जियो कन्वेंशन सेंटर का है। यहां पर पहुंचे एक शख्स ने जब लिफ्ट देखी तो वो हैरान हो गया। वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "मुंबई में लोगों के घर में सोफे रखने की जगह नहीं है, लेकिन अंबानी जी के लिप्ट में ही सोफा है"। उन्होंने आगे कहा की, "लोग अपने घर में झूमर लगाने का सपना देखते है, लेकिन यहा अंबानी जी के लिफ्ट में झुमर है, फिर शख्स वीडियो के जरिए कहता है कि अंबानी जी जितनी बड़ी आपकी लिफ्ट है उतना ही बड़ा मुझे घर गिफ्ट कर दीजीए"। साथ ही वो ये भी बताता है कि, "‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ की लिफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी लिफ्ट है"। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sorab Bedi ♠️ (@sorabbedi)


सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। लोग हैरान हो रहे हैं। बता दें ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। बता दें, इस सेंटर को मुंबई के बांद्रा इलाके में बनाया गया है। इस सेंटर को बनाने के पीछे मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का हाथ है। इसके लॉन्च के दौरान भी कई सारे बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा था। 

PunjabKesari

Related News