22 DECSUNDAY2024 10:03:28 PM
Nari

राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia...देखें वायरल तस्वीरें

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Jan, 2024 10:42 AM
राममय हुआ मुकेश अंबानी का घर Antilia...देखें वायरल तस्वीरें

आज का दिन बहुत शुभ है। 500 साल बाद रामलला अपने घर अयोध्या पधारेंगे।  रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा होने में अब बस कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है। सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश में दिवाली सा माहौल है।

PunjabKesari

राम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिजनेस सेक्टर की हस्तियों से लेकर कई बॉलीवुड स्टार्स और एशिया के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को परिवार सहित आमंत्रित किया गया है। अंबानी के घर Antilia को भी रामलला के स्वागत की खुशी में दुल्हन की तरह सजाया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: अयोध्या के लिए रवाना हुए बी-टाउन सेलेब्स, धोती-कुर्ता पहने दिखे रणबीर कपूर

प्राण- प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या में Antilia की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई जिसमें वो पूरी तरह से राम के रंग में रंगा दिख रहा है। 27 मंजिला इस देश की सबसे महंगी इमारत के ऊपरी हिस्से में राम मंदिर की तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा हुआ नजर आया।  इसके साथ ही पूरी इमारत में विशेष सजवाट देखने को मिली, रंगीन लाइटों के जरिए पूरी इमारत पर श्री राम का नाम नजर आ रहा है।

PunjabKesari

वहीं Antilia के एंट्री गेट से लेकर अंदर तक रंग- बिरंगे फूलों और गुलदस्तों से मनमोहक सजावट की गई है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की ओर से प्राण- प्रतिष्ठा वाले दिन यानी आज के दिन अपने कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है।

Related News