05 DECFRIDAY2025 4:06:58 PM
Nari

आने वाले कुछ घंटे बेहद भारी: 51 लोगों की मौत, 22 से ज्यादा लोग लापता, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Jul, 2025 11:19 AM
आने वाले कुछ घंटे बेहद भारी: 51 लोगों की मौत, 22 से ज्यादा लोग लापता, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी

नारी डेस्क: देशभर में मानसून अपने पूरा असर दिखा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले कुछ घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। IMD ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिए हैं।

हिमाचल प्रदेश में हालात गंभीर, 20 से ज्यादा जगहों पर बादल फटे

हिमाचल प्रदेश से चिंताजनक खबरें सामने आई हैं। राज्य में अब तक 20 से ज्यादा जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के कारण कई इलाकों में भूस्खलन (landslide) और बाढ़ आ गई है। अब तक राज्य में 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 22 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी: तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना

IMD के अनुसार, अगले 2-3 घंटों में कई इलाकों में 41 से 61 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ-साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

इन राज्यों और जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने निम्नलिखित राज्यों और उनके जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है:

राजस्थान: जयपुर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, टोंक, करौली, जालौर, सिरोही

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर, नैनीताल

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया, उन्नाव, रायबरेली, फ़तेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज

PunjabKesari

मध्य प्रदेश: भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल

गुजरात: भावनगर, वलसाड, नवसारी, डांग, सूरत, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, महिसागर, अरावली, साबरकांठा, बनासकांठा

छत्तीसगढ़: बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, राजनांदगांव

महाराष्ट्र: रायगढ़

केरल: त्रिशूर

तमिलनाडु: चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, तिरुवन्नामलाई, कल्लाक्कुरिची, कुड्डालोर, कांचीपुरम

ये भी पढ़े: बेस्ट फ्रैंड की खूबसूरती और फोन से ऐसी जलन कि तेजाब से कर दिया चेहरा खराब

लोगों के लिए एहतियात की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के लिए कुछ अहम सलाह दी हैं
तेज बारिश और बिजली कड़कने के समय घर के अंदर ही रहें।
कमजोर इमारतों, पेड़ों, या टीन की छतों के नीचे शरण न लें।
अगर जरूरी न हो तो यात्रा से बचें।
बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक और मौसम की जानकारी जरूर लें।
नदी-नालों या पानी के तेज बहाव वाली जगहों से दूर रहें।

PunjabKesari

6 जुलाई तक बारिश का रहेगा खतरा

IMD के अनुसार, 1 जुलाई से 6 जुलाई तक देश के कई इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश होती रहेगी। खासकर पहाड़ी राज्यों और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में यह असर ज्यादा रहेगा।

हिमाचल प्रदेश के अलावा, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी भूस्खलन, नदियों के उफान और बाढ़ की आशंका जताई गई है। लोगों से अपील है कि प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Related News