22 NOVFRIDAY2024 6:01:01 AM
Nari

Decor Trend: लकड़ी के Countertops से दें किचन को अट्रेक्टिव लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Jul, 2021 01:59 PM
Decor Trend: लकड़ी के Countertops से दें किचन को अट्रेक्टिव लुक

रसोई वो जगह है, जहां महिलाएं सबसे ज्यादा समय बिताती हैं, फिर बात चाहे सुबह के नाश्ते की हो, लंच या फिर डिनर की। ऐसे में किचन ऐसी होनी चाहिए जो आरामदायक लगे और साथ ही मेहमानों का भी ध्यान आकर्षित करें। लकड़ी जैसे प्राकृतिक तत्व रसोई में एक बड़ा प्रभाव डालता है। भले ही आप कहें कि लकड़ी के काउंटरटॉप टिकाऊ नहीं होते लेकिन यह काफी रचनात्मक और ईको-फ्रेंडली होते हैं।

PunjabKesari

लकड़ी के काउंटरटॉप  की संभाल के लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने की जरूरत होती है, जिससे आप इन्हें गंदगी, तेल मुक्त से बचाकर चमकदार रख सकें।

PunjabKesari

लकड़ी के किचन काउंटरटॉप्स किचन को मॉर्डन लुक देते हैं इसलिए बेझिझक इन्हें अपने रसोईघर में इस्तेमाल करें। लकड़ी के रसोई काउंटरटॉप्स जैसे प्राकृतिक स्पर्श आपकी सजावट को शानदार लुक देंगे। 

PunjabKesari

यहां हम आपको वुडन काउंटरपीस के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप अपनी किचन को न्यू लुक देने के लिए आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

लकड़ी की अनूठी बनावट और विभिन्न प्रकार की लकड़ी आपके किचन काउंटरटॉप्स को स्टाइलिश बना देगी।

PunjabKesari

आप चाहे तो काउंटरटॉप के साथ किचन की छत भी लकड़ी की बनवा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News