22 DECSUNDAY2024 10:25:06 PM
Nari

65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मिस पूजा के पिता

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Sep, 2020 11:41 AM
65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए मिस पूजा के पिता

बाॅलीवुड इंडस्ट्री के लिए यह साल काफी बुरा गुजर रहा है। इसी बीच अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। पंजाबी सिंगर मिस पूजा के पिता इंद्रपाल सिंह का बीते दिन 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबरों की मानें तो मिस पूजा के पिता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 

PunjabKesari

इंद्रपाल सिंह के निधन पर इलाके के सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थान, पंजाबी भाषा के साथ जुड़े कलाकारों और सियासी पार्टियों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि मिस पूजा ने संगीत की शिक्षा अपने पिता से हासिल की है। उनके पिता ने उन्हें बचपन से ही म्यूजिक की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। 

PunjabKesari

पंजाब के राजपुरा शहर में पैदा हुई मिस पूजा का असली नाम गुरिंदर कौर कैंथ है। मिस पूजा ने पांच साल की उम्र से ही सिंगिंग की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इसके अलावा मिस पूजा ने म्यूजिक में बैचलर और मास्टर की डिग्री हासिल की है। म्यूजिक इंडस्ट्री में मिस पूजा को लाने वाले उनके पिता थे। तभी मिस पूजा हमेशा कहती हैं कि वह आज जिस मुकाम पर है अपने पिता की वजह से है। 

Related News