02 NOVSATURDAY2024 11:59:53 PM
Nari

Trend 2021: छोटा हो या बड़ा, Mirror से दें घर को मॉर्डन लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Mar, 2021 02:27 PM
Trend 2021: छोटा हो या बड़ा, Mirror से दें घर को मॉर्डन लुक

मिरर यानि शीशा लोगों की पसंदीदा इंटीरियर एक्सेसरी बन रहा है। जी हां, शीशा ना सिर्फ चेहरा देखने के काम आता है बल्कि घर के इंटीरियर में भी इसका अहम रोल होता है। इसलिए तो आजकल लोग अपने घर में अलग-अलग डिजाइन्स वाले मिरर लगवाते हैं। दीवारो, बेडरूम और ड्राइंग रूम में लगे क्रिएटिव मिरर घर को मॉर्डन लुक देते हैं।

PunjabKesari

विभिन्न कलाकृतियों, मोजेक और स्टेल वर्क, स्टेल ग्लास, वेनेशन मिरर, कट ग्लास वर्क, हैंड पेंटिंग वर्क और मुगल आर्ट से सुशोभित मिरर आजकल लोगों की पसंद बने हुए हैं। स्क्वायर या आयताकार फ्रेम वाले दर्पण सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यहां हम आपको लेटेस्ट डिजाइन्स के कुछ मिरर दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने घर की सजावट, जगह के हिसाब से डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आपके घर का कोई कोना खाली है तो आप उसे खूबसूरत फ्रेम वाले आईने से डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अंधेरे जगह पर आईना एक तरह से प्रिज्म का काम करता है और वहां रोशनी पहुंचाता है। साथ ही इससे घर की सजावट भी हो जाती है।

PunjabKesari

छोटे कमरे को ब्रॉड लुक देने के लिए आप उसकी दीवार पर बड़ा-सा आईना लगाएं।

PunjabKesari

अगर कमरे की चौड़ाई कम, कमरा छोटा या छत ऊंची हो तो बड़े आकार का आईना लगाकर आप उसकी कमी को छिपा सकते हैं।

PunjabKesari

सिमिट्री पसंद है तो दीवारों पर एक जैसे पेयर्स वाले आईनें लगा सकते हैं।

PunjabKesari

लीविंग रूम में एक बड़ा-सा आईना लगाकर आप उसे विंटेज लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

एक पूरी दीवार को मिरर पैनल्स से ढककर भी उसे खूबसूरत दिखाया जा सकता है।

PunjabKesari

कंसोल टेबल, घर की एंट्रेस या कॉरिडोर्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी आप आईनें का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News